UP Weather Update: ठंड के साथ ही यूपी में बारिश की मार, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी #INA
UP Weather Update: दिसंबर आते ही ठंड बढ़ चुकी है. राजधानी दिल्ली समेत यूपी में लोगों को ठंड परेशान करने लगी है, लेकिन अगले कुछ दिनों में हांड कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. दरअसल, पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है और इसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है.
ठंड से कांपने को तैयार यूपी
इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से ठंड बढ़ जाएगी और साथ ही कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. यूपी के साथ-साथ पड़ोसी राज्य बिहार में भी बारशि हो सकती है. IMD ने आज और कल के लिए 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें- Weather Update: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कांपने लगे लोग, 11 राज्यों में कोहरे का अलर्ट
40 जिलों में बारिश का अलर्ट
इन जिलों में राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, गाजीपुर, कुशीनगर, बस्ती, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, अलगीगढ़, नोएडा, गोंडा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बरेली, आजमगढ़, महराजगंज, चंदौली, देवरिया, लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, मुरादाबाद, शामली, हापुड़, सिद्धार्थनगर और बाराबंकी शामिल है.
अगले दो दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बीती रात लखनऊ में न्यूनतम पारा 9.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, कानपुर में 8.05 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. अगले एक-दो दिनों में प्रदेश में भारी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. ठंड के साथ-साथ कोहरा और तेज हवाएं भी लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, हवा 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: शंभू बॉर्डर से आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, हरियाणा में बढ़ाई गई सुरक्षा
बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव
बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिससे अगले 24 घंटे में बंगाल के आस-पास के क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की जाएगी. बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब शामिल है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.