यूपी- बारात लेकर गया, मंडप में बैठते ही याद आई प्रेमिका… दूल्हे ने कहा नहीं कर पाऊंगा शादी, फिल्मी है पूरी कहानी – INA

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दूल्हे ने मंडप में शादी से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, बारात आने पर लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को स्वागत किया. वहीं जयमाला, खाना खाने के बाद दूल्हे ने अपनी प्रेमिका को याद करते हुए फेरे से ठीक पहले शादी से इनकार कर दिया. शादी से मना करने के बाद बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई. पुलिस ने थाने में सुलह समझौता कराया, इसके बाद उपहार समेत कार्यक्रम में खर्च हुए रुपए की वापसी के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने-अपने घर चले गए.

हरदोई जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र में उन्नाव जिले के बांगरमऊ ब्लॉक के गांव दुल्लापुर से बारात आई हुई थी. माधौगंज कस्बे के एक बड़े मैरिज लॉन में बारातियों और घरातियों के लिए बड़ी ही धूमधाम से इंतजाम किया गया था. द्वारचार में सभी बारातियों का विधि विधान से माल्यार्पण करते हुए स्वागत सत्कार किया गया. स्टेज पर दुल्हन के द्वारा दूल्हे को माला पहनाई गई. खाने पर दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को रसगुल्ला खिलाकर खुशी-खुशी साथ रहने की बात कहते हुए हंसी मजाक की. भोजन के समय दूल्हे के साथियों और दुल्हन पक्ष के लोगों में भी सौहार्दपूर्ण माहौल था. दूसरी तरफ फेरों की तैयारी भी लग्न मंडप में चल रही थी. पंडित जी हवन बेदी तैयार कर रहे थे. दूल्हा समेत उसके दोस्त लग्न मंडप की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक दूल्हा दीपेंद्र सिंह ने शादी से इनकार कर दिया. पहले तो दूल्हे के द्वारा कही गई इस बात को लोग मजाक में ले रहे थे लेकिन फिर दोबारा रिपीट करने पर जश्न के माहौल में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने कराया समझौता

उन्नाव जिले के बांगरमऊ ब्लॉक क्षेत्र के दुल्लापुर से बारात लेकर आए दूल्हा दीपेंद्र सिंह के फेरों से ठीक पहले किए गए इनकार के बाद मैरिज हाल में शादी समारोह के जश्न के बीच हड़कंप मच गया. कुछ लोग तो दूल्हे की पिटाई करने की तरफ बढ़ने लगे. तब तक किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची माधौगंज पुलिस दूल्हे को बाइक पर बैठाकर थाने ले गई. उसके बाद लड़की पक्ष तथा लड़के पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए. थाने में कई घंटे तक चली सुलह समझौते की जद्दोजेहद के बाद उपहार वापसी व शादी का खर्च देने की रजा मंदी के बाद बारात बैरंग वापस चली गई.

‘प्रेमिका ने कहा था आत्महत्या कर लूंगी’

बारात लेकर आए दूल्हा दीपेंद्र सिंह ने बताया कि वह एक लड़की से बेइंतहा मोहब्बत करता है. वह उसी से शादी करना चाहता था लेकिन परिजनों की जबरदस्ती के कारण वह यह विवाह कर रहा था. प्रेमिका ने उससे कहा था कि अगर उसने दूसरी शादी की तो वह आत्महत्या कर लेगी. इसी बात को याद करके उसने फेरे लेने से मना कर दिया.

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने कहा कि सात फेरों से ठीक पहले दूल्हे ने शादी से इनकार करने का मामला माधौगंज क्षेत्र के कस्बे से सामने आया है. दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह समझौता करा दिया गया है. समझौते के बाद बिना शादी के ही दूल्हा वापस चला गया. पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाईकीजारहीहै.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science