यूपी- पवन सिंह के साथ लहंगा लखनऊवा गाने वाली सिंगर पर FIR, क्या है मामला? – INA

अंतरा सिंह प्रियंका एक मशहूर भोजपुरी सिंगर हैं, जिनके गाने लोग काफी पसंद करते हैं. उन्होंने पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक कई बड़े स्टार्स के साथ कई हिट गाने गाए हैं. अंतरा सिंह का पवन सिंह के साथ भोजपुरी गाना ‘लहंगा लखनऊवा’ भी बहुत फेमस हैं. अंतरा सिंह के एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों हिट गाने हैं. अंतरा सिंह की इंस्टाग्राम पर भी काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
जब अंतरा सिंह किसी शो में जाती हैं तो लोगों की भीड़ लग जाती है लेकिन अंतरा सिंह पर कोतवाली क्षेत्र निवासी राजेंद्र नाम के एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रोग्राम के लिए एडवांस पैसा लिया और कार्यक्रम किए बिना चली गईं. इस मामले में अंतरा सिंह प्रियंका समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अंतरा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने नवरात्री देवी जागरण में प्रोग्राम के लिए एडवांस पैसा लिया था लेकिन कार्यक्रम किए बिना ही वह जागरण से वापस चली गईं.
2 लाख रुपये में प्रोग्राम
इसी मामले में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. उनके साथ उनके कार्यक्रम संयोजक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. कोतवाली के बहुआरा गांव के रहने वाले राजेंद्र ने ये आरोप लगाया है कि उन्होंने अंतरा सिंह प्रियंका के कार्यक्रम संयोजक को 18 अप्रैल को हुए नवरात्री देवी जागरण प्रोग्राम के लिए 2 लाख रुपये दिए थे और प्रोग्राम बुक किया था.
लोगों की उमड़ी थी भीड़
उन्होंने 2 लाख में से एक लाख 70 हजार रुपये एडवांस में ही दे दिए थे. उनके लिए एक होटल में रूम बुक किया गया. अंतरा आईं होटल के कमरे में रुकीं और बिना प्रोग्राम किए ही चली गईं. अंतरा के प्रोग्राम के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इसके साथ ही बताया कि जब राजेंद्र ने कार्यक्रम संयोजक से बात की तो उन्हें उल्टा-सीधा बोला गया और धमकी दी गई, जिसके बाद पैसों का नुकसान होने की वजह से उन्होंने केस दर्ज कराया.
Source link