यूपी- UP: पति से मांगे 5 हजार, नहीं दिए तो महिला ने 2 बच्चों के साथ खाया जहर – INA
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बच्चे के जन्मदिन पर पत्नी ने पति से 5000 रुपये मांगे. पति के रुपये देने से इनकार किये जाने से नाराज पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल परिजनों और पुलिस की मदद से तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां तीनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है.
मामला हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना कस्बे का है जहां रहने वाले शिवकुमार सूरत में किसी फैक्टी में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. उसकी पत्नी चंदमोहनी अपने दोनों बच्चों के साथ वहीं रहती थी. बड़े बच्चे दिव्यांश के जन्मदिन को मनाने और शॉपिंग करने के लिए पत्नी ने पति से 5 हजार रुपयों की मांग की. जब पति ने रुपये देने से मना किया तो पत्नी ने नाराज होकर अपने दोनों बच्चों के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा कर खुदकुशी की कोशिश की. समय रहते महिला के ससुर ने तीनों को अस्पताल पहुंचाकर जिंदगी बचा ली.
5 हजार रुपये पर हुआ झगड़ा
पति शिवकुमार के पिता मुन्ना की मानें तो उनकी बहू अलग कुछ दूरी पर रहती है. पिछले तीन दिनों से वो बच्चे का जन्मदिन मनाने और शॉपिंग करने के लिए अपने पति से 5 हजार रुपये मांग रही थी. पति ने वेतन न मिलने का हवाला देते हुए कुछ दिन रुकने को कहा था. इसी वजह से दोनों के बीच फोन पर विवाद हो गया. इसी विवाद से आहत होकर बहू ने अपने दोनों बच्चों के साथ मिलकर यह खौफनाक कदम उठा लिया. पहले बच्चों को कीटनाशक खिलाया फिर खुद पी लिया. किसी ने उन्हें जानकारी दे दी जिसके बाद वह तीनों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे.
हालत में सुधार
महिला चंदमोहनी और बच्चों के जहर खाने की जानकारी महिला के देवर शिवदास द्वारा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके में पहुंचकर मामले की जांच की. सिसोलर थाना प्रभारी कल्पना सिंह की माने तो पति से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुया था. जिसके बाद महिला में यह कदम उठाया है. तीनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. इलाज के बाद अब तीनों की हालत ठीक है.
Source link