यूपी- वाह री UP पुलिस! ड्यूटी पर खर्राटे लेते दिखे दरोगा-कांस्टेबल, तभी धमक पड़े एसपी; फिर जो हुआ… – INA

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस से अपराधियों को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरठ पुलिस सो रही है. ये तो गनीमत है कि मेरठ पुलिस कप्तान की कि उन्होंने अचानक चेकिंग अभियान चलाया. इस निरीक्षण में पुलिस के 2 दरोगा और 8 अन्य पुलिसकर्मी PRV में सोते हुए मिले. लापरवाही बरतने पर पुलिस कप्तान ने कार्रवाई करते हुए 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

अक्सर यह देखा जाता है कि सर्दियों में अपराध बढ़ने लगता है. कोहरे की चादर के बीच अपराधी बेखौफ अफराध करते हैं और फरार हो जाते हैं. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हुए पुलिस को एक्शन मोड में रहने के लिए कहा है. लेकिन मेरठ पुलिस की PRV टीम आकस्मिक चेकिंग अभियान के दौरान सोती हुई पाई गई.

सुबह 3 से 8 बजे तक चेकिंग अभियान

ये चेकिंग अभियान मेरठ पुलिस के कप्तान डॉ विपिन ताड़ा ने सुबह 3:00 से लेकर 8:00 बजे तक चलाया. इस अभियान में PRV की चार गाड़ियों में पुलिसकर्मी सोते हुए मिले जिनपर कार्यवाही करते हुए कप्तान ने निलंबित कर दिया.

निर्धारित जगह पर नहीं मिले पुलिसकर्मी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई आकस्मिक पीआरवी चेकिंग में चौंकाने वाली बात सामने आई है. कई पीआरवी अपनी निर्धारित जगह से हटकर खड़ी पाई गईं और पुलिसकर्मी पीआरवी छोड़कर सोते हुए पाए गईं. इस लापरवाही के चलते कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

कौन-कौन हुए निलंबित?

  • इंचौली थाना: उ0नि0 सत्यप्रकाश और मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार
  • लालकुर्ती थाना: उ0नि0 अर्जुन सिंह, मुख्य आरक्षी खुर्शीद और महिला आरक्षी रेखा
  • फलावदा थाना: मुख्य आरक्षी सुखपाल और आरक्षी विशाल चौधरी
  • गंगानगर थाना: मुख्य आरक्षी रियाज अली

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

मेरठ के कप्तान डॉ विपिन ताड़ा ने कहा कि पुलिस की लापरवाही सामने आई थी, उस पर कार्यवाई की गई. लेकिन पुलिस जब अच्छा काम करती है, तो उससे सम्मान भी दिया जाता है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News