यूपी- Year Ender 2024: वो साइको किलर्स जिन्होंने साल भर बटोरी सुर्खियां, रूह कंपा देंगी इनकी कहानियां – INA
2024 में साइको किलिंग के कई खौफनाक मामले देखने को मिले. आज हम आपको 6 ऐसे क्राइम केस के बारे में बताएंगे, जो देश में खूब सुर्खियों में रहे. इनके अपराधों को जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या ऐसे भी इंसान दुनिया में होते हैं? क्या कोई इतना खौफनाक क्राइम भी कर सकता है? तो चलिए जानते हैं इस साल सुर्खियों में रहे साइको किलर्स की कहानियां…
पहला केस है गोवा से. माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ 39 साल की सूचना सेठ ने अपने ही चार साल के मासूम बेटे को मार डाला था. पहले वो उसे घुमाने के लिए बेंगलुरु से गोवा लाई. फिर 6 जनवरी की रात को बच्चे की होटल के कमरे में हत्या कर डाली. इसके बाद उसकी डेड बॉडी को सूटकेस में डाला और कैब बुक करके वापस बेंगलुरु जाने लगी, ताकि लाश को ठिकाने लगाया जा सके. लेकिन कातिल मां का भंडाफोड़ हो गया. वो पकड़ी गई. पता चला कि सूचना का अपने पति से तलाक चल रहा था.
कोर्ट ने आदेश दिया था कि पति अपने बेटे से हफ्ते में एक दिन मिल सकता है. लेकिन सूचना को ये बात रास न आई. उसने फिर सनक के चलते बेटे को मार डाला. वो नहीं चाहती थी कि बेटा कभी अपने पिता से मिले. फिलहाल सूचना सेठ जेल में बंद है. उसके खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है.
बुलंदशहर का केस
दूसरा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है. यहां जून महीने में पुलिस ने एक साइको किलर को गिरफ्तार किया, जो खुद को संजय दत्त का फैन बताता है. नाम अदनान उर्फ बल्लू. बल्लू शादीशुदा होने के बावजूद किसी और औरत पर लट्टू हो गया. वो महिला भी शादीशुदा थी. दोनों का अफेयर चला. लेकिन इस बीच जब बल्लू को पता चला कि उसकी प्रेमिका अन्य मर्दों से भी बात करती है तो वो बौखला गया. उसे लगा कि गर्लफ्रेंड उसे धोखा दे रही है. उसने गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए कब्रिस्तान में बुलाया. फिर यहां उसकी हत्या कर डाली. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो अजीब बातें करता दिखा. कहने लगा- मैं संजय दत्त का फैन हूं. धोखा मुझे पसंद नहीं. फिलहाल बल्लू जेल में बंद है.
बरेली का केस
तीसरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से है. यहां पुलिस ने ऐसे सीरियल किलर को पकड़ा जिसने 11 महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर डाली थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिलाओं के साथ रेप का प्रयास करता था और गला दबाकर मार देता था। निशानी के तौर पर महिलाओं की कोई एक जेवर साथ ले जाता था. बरेली पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम कुलदीप गंगवार है. वह बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बाकरगंज समुआ का निवासी है. उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है. कुलदीप की शादी भानपुर गांव निवासी लौंगश्री से हुई थी. लौंगश्री ने दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद वह महिलाओं से नफरत करने लगा.
कोलकाता का केस
चौथा मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता से था. यहां कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त के दिन संजय रॉय नामक शख्स को गिरफ्तार किया था. उससे एक दिन पहले आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर से रेप किया. फिर उसे बेरहमी से मार डाला. संजय पुलिस के लिए वालिंटियर का काम करता था. उसने 5 शादियां की थीं. लेकिन कोई भी शादी उसकी टिक नहीं पाई. आरोप है कि उसने सभी पत्नियों को टॉर्चर दिया. इसलिए कोई भी पत्नी उसके साथ रहना नहीं चाहती थी. वह एक आपराधिक प्रवृत्ति का इंसान है. फिलहाल कोलकाता में डॉक्टर हत्याकांड के लिए वो जेल में बंद है. मामला कोर्ट में चल रहा है.
कर्नाटक का केस
पांचवां मामला कर्नाटक के बेंगलुरु से है. 2 सितंबर को यहां महालक्ष्मी नामक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महालक्ष्मी पहले से शादीशुदा थी. उसकी एक बेटी भी है. लेकिन वो पति से अलग रहती थी. महालक्ष्मी का बाद में एक बॉयफ्रेंड बना. नाम रंजन रॉय, जो कि ओडिशा का रहने वाला था. मुक्ति रंजन रॉय ने ही महालक्ष्मी की हत्या कर डाली. फिर लाश के 59 टुकड़े कर फ्रिज में डालकर फरार हो गया. कुछ दिन बाद जब फ्लैट से बदबू आने लगी तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. पुलिस जब रंजन रॉय को गिरफ्तार करने के लिए ओडिशा पहुंची तो पता चला मुक्ति रंजन ने सुसाइड कर लिया है. उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें लिखा था- महालक्ष्मी मुझे टॉर्चर करती थी. मैं और बर्दाश्त नहीं कर सकता था. इसलिए उसे मार डाला.
गुजरात का केस
छठवां मामला गुजरात का है. यहां गुजरात पुलिस ने एक साइको किलर पकड़ा. ऐसा दरिंदा, जिसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. जवान से लेकर बुजुर्ग तक किसी को नहीं छोड़ा. एक लड़की का कत्ल किया और फिर उसकी लाश के साथ घंटों तक रेप करता रहा. गुजरात पुलिस ने जब इस कातिल के कारनामों का खुलासा किया तो सब हैरान रह गए. हत्यारे ने वारदात किसी एक राज्य में नहीं की. बल्कि, 5 राज्यों में अपराध को अंजाम देता रहा. पुलिस ने बताया कि कातिल राहुल सिंह जाट (29) हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है और दिव्यांग है. दरअसल, गुजरात के वलसाड में एक 19 साल की लड़की से रेप के बाद उसका कत्ल कर दिया. उसी के आरोप में यह कातिल पकड़ा गया.
कातिल ने पुलिस को बताया कि उसने महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में ट्रेनों में हत्याएं कीं और एक ट्रेन में बलात्कार भी किया. इतना ही नहीं गिरफ्तारी से ठीक दो दिन पहले ही उसने तेलंगाना में एक महिला की हत्या की थी. 11 दिन में उसने कुल 5 हत्याएं कीं. फिलहाल वो जेल में बंद है.
Source link