यूपी- 2 दिन बाद आर्मी की नौकरी जॉइन करने वाला था, सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल – INA
फौज में भर्ती होकर देश सेवा की चाहत रखने वाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आर्मी में भर्ती के लिए जॉइनिंग लेटर भी युवक के पास आ गया था. जल्दी ही वह आर्मी ज्वाइन करने वाले था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई. परिवार की खुशियां एक दम से मातम में बदल गई. परिवार वालों की बात माने तो युवक को 2 दिन बाद नौकरी ज्वाइन करने के लिए जाना था.
गाजीपुर के माटी की तासीर ऐसा है कि यहां का हर नौजवान जब जवानी के दहलीज पर कदम रखता है तब उसके दिमाग में बस एक ही बात आती है कि उसे देश सेवा करनी है और वर्दी पहनना है. जिसको लेकर वह अपनी तैयारी में जुट जाता है और ऐसा ही कुछ 23 वर्षीय युवक संतोष यादव ने भी किया था. संतोष सुबह-शाम सेना में भर्ती होने की तैयारी में लगा रहता था और इन्हीं तैयारियों के बदौलत उसका चयन भारतीय सेना में हो गया था.
सड़क हादसे में हुई युवक की मौत
इस बात की जानकारी के बाद न सिर्फ संतोष के परिवार में बल्कि पूरे गांव के लोगों को खुशी थी. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. संतोष यादव की मौत शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में हो गई. जिसके बाद परिवार और गांव में शोक का माहौल बना हुआ है.जंगीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक संतोष यादव की मौत हो गई. संतोष हाल ही में भारतीय सेना में चयनित हुआ था और दो दिन बाद ज्वाइनिंग के लिए जाने वाला था.
अज्ञात गाड़ी ने मारी टक्कर
शेखपुर (चकमुआनी) निवासी संतोष यादव बाइक से जंगीपुर बाजार किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संतोष यादव का चयन भारतीय सेना में होना परिवार और गांव के लिए गर्व की बात थी. उसकी असामयिक मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस चालक और वाहन की तलाश कर रही है.
Source link