यूपी – बेरहमी की इंतहा: बाथरूम के फर्श पर बिखरा पानी, नंगे बदन तड़पती नवजात; दृश्य देख छलक पड़े महिलाओं के आंसू – INA

Extremes of cruelty: naked newborn found bathroom floor tears after seeing scene

नवजात शिशु, new born baby

– फोटो : अमर उजाला

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के स्लीपर क्लास के वेटिंग रूम के बाथरूम में नवजात बच्ची को महिला यात्री छोड़कर चली गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर यात्रियों ने आरपीएफ को सूचना दी। बच्ची को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वह स्वस्थ है।
आगरा कैंट आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के बाथरूम से शाम करीब पांच बजे बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। आरपीएफ की महिला कर्मियों ने बाथरूम में देखा तो एक नवजात बच्ची फर्श पर पड़ी थी। शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। महिलाकर्मियों ने बच्ची को गर्म कपड़ों में लपेटा और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बच्ची की देखभाल आरपीएफ की कांस्टेबल गीता शाक्य कर रही हैं।
ये भी पढ़ें –  मासूम की बलि!: गेरू से लिखा बनियान पर नाम, लाल और पीले रंग की 21 बिंदियां; कत्ल की ऐसी वारदात…कांप गए लोग
 


सीसीटीवी में नहीं दिखा संदिग्ध
वेटिंग रूम के सीसीटीवी कैमरे भी चेक करवाए गए मगर कोई संदिग्ध नजर नहीं आया। कैमरे का फोकस बाथरूम के गेट की ओर नहीं होने के कारण यह पता नहीं चल सका कि बच्ची को कौन छोड़ गया। माना जा रहा है कि महिला बाथरूम में किसी महिला ने ही छोड़ा होगा। बच्ची को बाल गृह भिजवाने के लिए थाना एमएम गेट पुलिस से संपर्क किया गया है।
 
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के स्लीपर क्लास के वेटिंग रूम के बाथरूम में नवजात बच्ची को महिला यात्री छोड़कर चली गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर यात्रियों ने आरपीएफ को सूचना दी। बच्ची को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वह स्वस्थ है।
आगरा कैंट आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के बाथरूम से शाम करीब पांच बजे बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। आरपीएफ की महिला कर्मियों ने बाथरूम में देखा तो एक नवजात बच्ची फर्श पर पड़ी थी। शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। महिलाकर्मियों ने बच्ची को गर्म कपड़ों में लपेटा और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बच्ची की देखभाल आरपीएफ की कांस्टेबल गीता शाक्य कर रही हैं।
ये भी पढ़ें –  मासूम की बलि!: गेरू से लिखा बनियान पर नाम, लाल और पीले रंग की 21 बिंदियां; कत्ल की ऐसी वारदात…कांप गए लोग
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science