यूपी- दुल्हन को आकाश की कराएंगे सैर… हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा, विदाई से पहले भागा पायलट; वजह क्या? – INA
हर कोई चाहता है कि उसकी शादी यादगार बने. लेकिन कई बार शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अटपटी चीजें भी हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के बदायूं में. यहां एक दूल्हा-गाजे बाजे के साथ दुल्हन के घर पहुंचा. वो चाहता था कि अपनी दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से करवाए. इसके लिए उसने हेलीकॉप्टर भी बुक किया. लेकिन निकाह के वक्त कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे के सारे ख्वाब अधूरे रह गए.
पायलट बिना दूल्हा-दुल्हन के ही हेलीकॉप्टर लेकर वापस लौट गया. दूल्हे को जब यह बात पता चली तो उसने कंपनी को फोन लगाया, जहां से हेलीकॉप्टर बुक किया गया था. दूल्हे ने उनसे नाराजगी जाहिर की. बोला- हमने पैसे दिए थे. ऐसे में पायलट कैसे वापस लौट सकता है हमारे बिना. उनकी इस बात का पायलट ने जवाब दिया. वजह बताई कि आखिर उसे ऐसा कदम क्यों उठाया?
मामला कुंवरगांव थानाक्षेत्र की है. यहां एक लड़की का दूसरे शहर के दूल्हे संग रिश्ता तय हुआ था. शादी तय होने के दौरान ही तय हुआ था कि दुल्हन हेलीकॉप्टर से विदा होगी. युवक ने अपना वादा निभाते हुए रविवार को हेलीकॉप्टर अपने गांव में बुलाया. इसके बाद दुल्हा हेलीकॉप्टर से शहर मैरिज लॉन में पहुंच गया. बरात दोपहर दो बजे दुल्हन के यहां पहुंची. लेकिन निकाह कार्यक्रम में देर हो गई. हेलीकॉप्टर शाम को चार बजे तक बुक किया गया था. दूल्हा फिर दुल्हनिया को लेकर वहां पहुंचा जहां हेलीकॉप्टर खड़ा किया था.
दूल्हे ने देखा कि वहां तो हेलीकॉप्टर है ही नहीं. तब लोगों ने बताया कि पायलट हेलीकॉप्टर को लेकर वापस लौट गया है. यह सुनकर दूल्हा गुस्से से तिलमिला उठा. उसने कंपनी को फोन कर हेलीकॉप्टर के बारे में पूछा.
पायलट ने बताई वजह
तब पायलट ने कहा- मौसम खराब हो रहा था. ऐसे में हेलीकॉप्टर उड़ाने में दिक्कत हो सकती थी. ऊपर से निकाह में भी देर हो गई थी. और ज्यादा मौसम खराब होता, इससे पहले ही मैं हेलीकॉप्टर को वापस ले आया. बाद में फिर दूल्हा अपनी दुल्हन को कार से विदा कराकर ले गया.
Source link