पहलगाम हमले के शहीदों को वैशाली अधिवक्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि, सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग
संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर: वैशाली जिला विधिज्ञ संघ भवन परिसर में अधिवक्ता प्रवीण कुमार झा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए खुफिया अधिकारी सहित 28 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह ने किया।
अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया। अधिवक्ता प्रवीण कुमार झा ने आतंकी गोलीबारी की निंदा करते हुए कहा कि इसमें इजरायल एवं इटली के पर्यटक भी भारतीय लोगों के साथ शहीद हुए हैं। उन्होंने भारत सरकार से आतंकी संगठनों और उन्हें पनाह देने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया।
संचालन करते हुए भाजपा नेता अधिवक्ता हरेश कुमार सिंह ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि आतंकियों ने पर्यटकों से पहचान पत्र देखकर और धार्मिक पहचान की पुष्टि कर गोलीबारी की। उन्होंने इसे ‘पुलवामा 2.0’ बताते हुए इजराइल की शैली में जवाबी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री सिंह ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने के भारत सरकार के कदम की सराहना की, जिसे उन्होंने एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया। उन्होंने सिंधु नदी प्रणाली और इससे प्रभावित क्षेत्रों और लोगों के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने वैशाली जिला प्रशासन पर भी घंटों सड़क जाम और अंचल तथा प्रखंड में आम लोगों को होने वाली समस्याओं, जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में बिचौलियों की संलिप्तता, को दूर करने में असफल रहने पर आक्रोश व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे, जिन्होंने पहलगाम हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।