वैशाली जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न: पदाधिकारी आपसी सहयोग और समन्वय से करें कार्य : डीडीसी ।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे को रखने और उसके निराकरण के लिए अंतर विभागीय समन्वय जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं की जानकारी जन- जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग की भी सलाह दी। कहा कि सभी पदाधिकारी जिला प्रशासन, वैशाली के फेसबुक पेज पर विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी के लिए फेसबुक लाइव पर निश्चित रूप से आए। जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा इसका रोस्टर तैयार कर पदाधिकारियों के बीच सर्कुलेट कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि एक निर्धारित फॉर्मेट में पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की जाए। कहा कि सभी पदाधिकारी रिपोर्ट में एकरूपता रखें। स्टेट के रिपोर्ट तथा जिला के रिपोर्ट में समरूपता हो।
डीडीसी ने कहा कि जन शिकायत, सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड से लंबित सभी मामलों को शीघ्र निष्पादित करें। उन्होंने पदाधिकारी को कहा कि वे कार्यों को निर्धारित समय से पहले डिस्पोजल करने की परंपरा स्थापित करें। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए, ताकि लोग इसका लाभ उठा सके।
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी आपसी समन्वय और सहयोग से कार्य करें, ताकि योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीमती राखी केसरी, सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम नंदन प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बीरेंद्र नारायण, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।