प्रतिभा खोज में राज्य में अव्वल रहने पर वैशाली के जिलाधिकारी सम्मानित ।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

हाजीपुर, 23 दिसंबर। वैशाली के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में वैशाली जिला कई मामलों में राज्य में बेहतर कर रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार की ओर से आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 में वैशाली जिले में सबसे अधिक बच्चों की पंजीयन कराने में जिलाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Table of Contents

उनके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी यह पुरस्कार मिला। रविवार को पटना के ज्ञान भवन में बिहार काउंसिल ऑन सायंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने वैशाली जिलाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम (आपदा) ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। मालूम हो कि शिक्षा विभाग समेत जिले के विभिन्न विभागों की ओर से चलाए जाने वाले सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं का जिलाधिकारी यशपाल मीणा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में वैशाली राज्य स्तर पर अव्वल रहा है।

इसी बीच श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले से 30,309 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया था। इस दौरान राज्य स्तर पर प्रथम से तीसरा स्थान पाने वाले 21 छात्र-छात्राओं सहित जिला स्तर पर पहला तथा दूसरा स्थान पर आने वाले 553 मेधावी छात्रों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया।

मौके पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डा. प्रतिमा, निदेशक सह विशेष सचिव उदयन मिश्रा, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस के वर्मा, परियोजना निदेशक डा. अनंत कुमार आदि मौजूद थें। ज्ञात हो कि श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट में छठी से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को लेकर राज्य स्तर पर जिले से चयनित जीएमएस स्कूल के छठा वर्ग की छात्रा मुस्कान गुप्ता ने तृतीय स्थान एवं लक्ष्य इन्टरनेंशनल एकेडमी स्कूल के तीसरा वर्ग की सौम्या कृष्णा को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार को लेकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने संदेश में कहा है कि राष्ट्रीय गणित दिवस के आयोजन से युवाओं में गणित के प्रति रुचि निश्चित रूप से बढ़ती है। सरकार की तकनीकी शिक्षा पर जोर देने की नीति का असर दिख रहा है। इस तरह के आयोजन में अधिक से अधिक छात्रों को शामिल होने चाहिए। सरकार की ओर से प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाकर वे न सिर्फ अपना बल्कि राज्य का भी नाम रोशन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है।

Leave a Reply

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News