वैशाली जिलाधिकारी ने किया बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन: मन लगाकर पढ़ें और मन लगाकर खेलें : जिलाधिकारी
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर, छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। खेलकूद मनोबल और आत्मविश्वास को बढ़ाता है। खेल से शरीर स्वस्थ और मन भी प्रसन्न रहता है। आज के माहौल में बच्चों पर पढ़ाई का बोझ ज्यादा है। इसलिए अभिभावक को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उनके बच्चे जरूर खेलें।
उक्त बातें जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने स्थानीय बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में वैशाली जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में जिला- सह- अंतर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन करने के बाद कहीं।
जिलाधिकारी ने बच्चों को बताया कि सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। अलग खेल निदेशालय बना है। अनेक सुविधाएं भी दी जा रही हैं। पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। अच्छे खिलाड़ियों को नौकरियां भी मिल रही हैं।
उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा कि वे पढ़ाई और खेलकूद के साथ अपने माता-पिता का भी जरूर ख्याल रखें। कामयाबी मिलने पर भी जीवन में कभी ईगो नहीं आने दें।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक और खिलाड़ी मौजूद रहे।
इसके पहले जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री जयप्रकाश ने जिलाधिकारी को युवा खिलाड़ियों से परिचय करवाया।
अपने जिलाधिकारी से मिल बच्चे बहुत खुश नजर आए।
प्रदर्शनी मैच में जिलाधिकारी ने स्वयं भाग लिया। उन्होंने एक से एक शानदार शॉट खेले।
इस तीन दिवसीय आयोजन का समापन 5 मार्च, 2025 को होगा।
उद्घोषक और निर्णायक की भूमिका श्री कुंदन सिंह ने निभाई।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, पत्रकार श्री विनय मणि तिवारी, श्री विकास कुमार के साथ प्रो. रविशंकर सिंह, श्री दीपक जायसवाल, श्री निकेत कुमार डब्लू सहित कई खिलाड़ी उपस्थित रहे।