वैशाली जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं,समाधान का निर्देश।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली हाजीपुर। जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने शुक्रवार को आम लोगों की समस्याओं को सुना।
तमाम लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया और शेष बच्चे मामलों को संबंधित पदाधिकारी को इस निर्देश के साथ दिया गया कि वे इसका तत्काल निष्पादन करें। जनता दरबार में डीएम ने भूमि विवाद, आपसी विवाद, हर-घर नल जल योजना, पेंशन, जन वितरण प्रणाली,आंगनबाड़ी केंद्र सेवांत लाभ आदि से संबंधित आवेदनों पर सुनवाई की।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को आवेदन देने वालों की समस्याओं को पूरी जवाबदेही के साथ सुनवाई करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने आज 36 मामलों की सुनवाई की। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनों कि किसी भी समस्या को वे कभी भी सुनने के लिए तत्पर हैं। समस्या का त्वरित समाधान निकाला जाएगा।