वैशाली जिला पदाधिकारी ने की कई विभागों की समीक्षा बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर 28 जनवरी। मुख्य सचिव स्तर से मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक के उपरांत जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने विभिन्न विभागों की समाहरणालय में समीक्षा बैठक की।

Table of Contents

इन विभागों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, परिवहन विभाग, पंचायती राज विभाग और कला एवं संस्कृति आदि विभाग शामिल रहे। समीक्षा बैठक में वाणिज्य कर पदाधिकारी द्वारा बताया गया की वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 46.50 प्रतिशत की उपलब्धि है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग प्रभारी द्वारा बताया गया कि राजस्व कार्य में जिला का रैंक 11वां है। ई म्यूटेशन में प्राप्त 75939 आवेदनों में से 61441 आवेदन को निष्पादित कर दिया गया है, जो कि 80.90 प्रतिशत है।

परिमार्जन प्लस में प्राप्त
70173 आवेदन में से 54 494 आवेदन निष्पादित किए जा चुके हैं, जो कि 77.66 प्रतिशत निष्पादन है।
ई मापी में 2493 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 1927 निष्पादित हुए।

अभियान बसेरा में 2226 सर्वे किया गया। इसमें भूमि आवंटन हेतु 1141 आयोग्य पाया गया।
अभियान बसेरा में 513 भूमि आवंटित किए गए।

खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा बताया गया कि जिला स्तर पर कंट्रोल एवं कमांड सेंटर की स्थापना हेतु कार्रवाई की जा रही है।

परिवहन विभाग द्वारा बताया गया मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में लक्ष्य प्राप्ति हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विकास मित्रों के साथ बैठक की जा रही है और इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
58 बस स्टॉप बनाए जाने हैं, इसमें से 45 बस स्टॉप बन चुके हैं।

समीक्षा में बताया गया कि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्थ सर्विस सेंटर स्थापित किया जा रहा है।
मनरेगा अंतर्गत संस्थानों में खेल मैदान का विकास का कार्य शुरू हो गया है।

पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में कुल लक्ष्य 30380 के विरुद्ध 11117 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन हो चुका है।

जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना मनाते हुए सारे कार्यों को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व निष्पादन सुनिश्चित करें।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News