वैशाली डीएम ने जनता दरबार में सुनी लोगों की शिकायत
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
वैशाली /हाजीपुर। शुक्रवार को प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार में आए सोलह मामलों से संबंधित सुनवाई की।
Table of Contents
कई मामलों को तुरंत निष्पादित किया गया तथा कुछ मामलों को संबंधित पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। अधिकतर मामले भूमि विवाद, बासगीत पर्चा, राशन कार्ड, पेंशन, सीमांत लाभ, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित थे। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि जनता को उनकी कठिनाइयों से उबरना जिला प्रशासन का मकसद है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग को मिले, इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। मौके पर कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।