वलीमे की दावत मातम में बदली, पीलीभीत में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत #INA
UP News: बीती रात उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, गाड़ी में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. ठंड आते ही प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ चुके हैं. कोहरे की वजह से लगातार तेज रफ्तार गाड़ियां अनियंत्रित हो रही है.
पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार होकर परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होकर पीलीभीत से उत्तरखंड वापस लौट रहे थे. तभी देर रात अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. पेड़ पर गाड़ी इतने जोर से लगी कि पेड़ भी गाड़ी के ऊपर गिर गई.
यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी के लोग हो जाएं सावधान! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
शादी से लौट रहा था पूरा परिवार
इस घटना में मौके पर ही ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर जेसीबी भी मंगवाया गया. जेसीबी की मदद से पहले पेड़ को गाड़ी से हटवाया गया और फिर उसमें सवार सभी घायलों और शवों को बाहर निकाला गया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
6 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा परिवार उत्तराखंड का रहने वाला था. बेटी की शादी पीलीभीत के रहने वाले अनवर अहमद से हुई थी. बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वालीमे की दावत थी, जिसमें शामिल होने के लिए पूरा परिवार आया थआ. वालीमे में शामिल होकर लड़की पक्ष वाले लौट रहे थे, तभी ये भीषण हादसा हुआ.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.