Varanasi: यूपी कॉलेज के मजार पर वक्फ बोर्ड का नोटिस निरस्त, छावनी में बदला परिसर #INA
वाराणसी के यूपी कॉलेज परिसर माजार को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब वक्फ बोर्ड की नोटिस को खुद वक्फ बोर्ड ने 2021 को निरस्त करने का पत्र सामने आया है. इसमें वक्फ बोर्ड खुद ही इसे अपनी जमीन नहीं मान रहा है. इस मजार के कागज कहा हैं, ऐसे में यूपी कॉलेज प्रबंधन इस मजार को हटाने की बात कर रहा है. दूसरी ओर इस समय कॉलेज में परीक्षाएं जारी हैं. इसे देखते हुए पूरा कॉलेज परिसर छावनी में बदल चुका है.
कॉलेज प्रबंधन को नोट्स जारी किया था
वाराणसी के यूपी कॉलेज परिसर में बनी मजार कुछ दिनों से चर्चा का विषय है. आपको बता दें कि 2018 में वक्फ बोर्ड ने इसे अपनी संपति बताते हुए कॉलेज प्रबंधन को नोट्स जारी किया था. ये बात तब और सुर्खियों में आ गई, जब मजार से बनी मस्जिद की सीमा बढ़ाई गई. इस दौरान छात्रों ने आंदोलन शुरू किया. यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करने छात्र पहुंच गए. इस दौरान छात्रों को हिरासत में लिया गया. बाद में छात्रों को पुलिस ने छोड़ा. अब पूरे परिसर में पुलिस का पहरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे को लेकर जानें क्या कह गए देवेंद्र फडणवीस, कल शपथग्रहण से पहले हो सकता है बड़ा खेला!
नोटिस ही वक्फ बोर्ड ने निरस्त कर दिया
दूसरी ओर यूपी कॉलेज के प्राचार्य का मानना है कि जब नोटिस ही वक्फ बोर्ड ने निरस्त कर दिया तो मामला खुद ही खत्म हो जाता है. यहां कोई पर उनकी जमीन ही नहीं है. ऐसे में अभी सेमेस्टर की परीक्षाएं जारी हैं और सभी छात्र इस बात को समझ ले की अब कोई विवाद ही नहीं है. फिर भी अगर कोई अदालत जाना चाहता है तो जाए हम इसके लिए तैयार हैं.
इस मामले पर बीएचयू के इतिहास के प्रोफेसर का कहना है कि वक्फ बोर्ड आखिर क्या है ये समझ से परे है. ये सभी लोग सिर्फ और सिर्फ जमीन कब्जा करना चाहते हैं. पूरे भारत में यही हो रहा है और यूपी कॉलेज में भी यही कोशिश है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.