अररिया में सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों /गतिविधियों का आयोजन
मिंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत आज जिला पदाधिकारी, अररिया अनिल कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर अररिया से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम जनों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन करने हेतु जागरूक करेगा।
सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ जिले के दोनों अनुमंडलों एवं सुदूर क्षेत्रों में जाकर सड़क सुरक्षा संबंधी विषयों यथा हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, सीट बेल्ट का उपयोग, सड़क संकेतों की जानकारी, इत्यादि से आम जनों को अवगत करायेगा।
विदित हो कि परिवहन विभाग, बिहार के दिशा निर्देश में सड़क सुरक्षा माह, 2025 का आयोजन 31 जनवरी, 2025 तक किया जाना है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों /गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, आदि उपस्थित थे।