वर्षा रानी प्रधानाध्यापिका ने”हिंदी भाषा टूलकिट” राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लाया दूसरा स्थान , बढ़ाया जिले का मान ।

(दुद्धी) ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा की प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी ने अपनी रचनात्मकता से जिले का नाम रोशन किया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT), उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में उनकी बनाई हिंदी भाषा टूलकिट को प्राथमिक वर्ग में द्वितीय स्थान मिला है।

न्यूनतम लागत में अधिकतम परिणाम,निर्णायक मंडल ने टूलकिट का मूल्यांकन शिक्षण में उपयोगिता, आकर्षक स्वरूप, लर्निंग आउटकम से सम्बद्धता और न्यूनतम लागत जैसे मानकों पर किया। वर्षा रानी ने बताया कि टूलकिट 6-7 वर्ष के बच्चों की भाषा दक्षता को बढ़ाने के लिए तैयार की गई है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है।वर्षा रानी

नई शिक्षा नीति का उपयोग परंपरागत शिक्षण पद्धतियों से अलग, यह टूलकिट बच्चों को ऐसे अक्षरों का अभ्यास पहले कराती है, जिनसे अधिक शब्द बनाए जा सकें। “क”, “र”, “म” और “न” जैसे अक्षरों को प्राथमिकता देकर पढ़ाई को आसान और रोचक बनाया गया है।इस टूलकिट में मौखिक और लिखित भाषा विकास के लिए 10-10 टूल्स शामिल हैं। वर्षा रानी ने इसे शून्य निवेश अधिगम का उदाहरण बताया। पिछले वर्षों में इसके उपयोग से छात्रों में 95% से अधिक दक्षता दर्ज की गई है।

राज्य स्तर पर इस उपलब्धियों से सोनभद्र जिले का गौरव बढ़ाया है। वर्षा रानी का यह प्रयास अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है। वही खंड शिक्षा क्षेत्र दुद्धी के सभी शिक्षक गणों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।वर्षा रानी

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News