Video: भूख से तड़पते तेंदुए का बंदर ने कर दिया बुरा हाल, आगे जो हुआ वीडियो में देखें #INA

जंगल का जीवन कभी-कभी बड़े ही संघर्षों से भरा होता है. ऐसा ही एक सीन हाल ही में एक वन्यजीव डॉक्युमेंट्री में सामने आया, जहां एक तेंदुआ अपनी भूख को शांत करने के लिए शिकार पर निकला था, लेकिन एक बंदर ने उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया. यह सीन जंगल के कड़े नियमों और शिकार के संघर्षों को दिखाता है, जहां हर जीव अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करता है.

तेंदुए के साथ कुछ अजीब हुआ

तेंदुआ जब शिकार पर निकलता है, तो उसकी ताकत और चपलता का कोई जवाब नहीं होता. वह अपनी धारदार पंजों से बड़े से बड़े जानवर को पलभर में धराशायी कर देता है. लेकिन उस दिन तेंदुए के साथ कुछ अजीब हुआ. भूख से तड़पते हुए तेंदुआ एक बंदर का शिकार करने पेड़ पर चढ़ा, लेकिन उसे क्या पता था कि इस बार शिकार नहीं, बल्कि खुद शिकार बनने वाला था! बंदर की चालाकी और उसकी बेवाक हरकतों ने तेंदुए का ऐसा बुरा हाल किया कि वह सोच भी नहीं सकता था.

बंदर ने किया तेंदुए को परेशान

तेंदुआ जब बंदर का शिकार करने के लिए पेड़ की आखिरी डाली तक पहुंचा, तो उसने सोचा था कि अब बस एक झपट्टा और बंदर उसके पंजों में होगा. लेकिन बंदर भी कम नहीं था. जैसे ही तेंदुआ उस पर झपटा, बंदर अपनी शरारतों के साथ उसे चकमा देकर दूसरी डाली पर कूदा. तेंदुआ, जो अपनी भूख को शांत करने के लिए शिकार पर निकला था, अब बंदर के पीछे पेड़ की डाली से डाली कूदते हुए फंसा हुआ था. 

 

बंदर ने किया तेंदुए का बुरा हाल

बंदर की शैतानी ने तेंदुए को न सिर्फ परेशान किया, बल्कि उसका दम घुटने लगा. हर बार जब तेंदुआ बंदर के पास पहुंचने की कोशिश करता, वह और चतुराई से अपनी जान बचा लेता. तेंदुआ, जो अपने कमजोर शरीर को भरने के लिए संघर्ष कर रहा था, अब अपनी जान बचाने के लिए बंदर से और भी ज्यादा परेशान हो गया. यह मस्तमौला बंदर अपनी शरारतों के साथ तेंदुए के लिए एक जंगली कष्ट साबित हो रहा था!



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science