पंचायत भवन पर पुलिस चौकी बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन…ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर उठायी सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरमुगलसराय । स्थानीय नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 चंधासी गांव स्थित पूर्व में बने पंचायत भवन पर पुलिस प्रशाशन द्वारा कब्जा कर पुलिस चौकी बनाने की बात करने के विरोध में व वहां सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग को लेकर चौहान एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष छांगुर सिंह चौहान के नेतृत्व में मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे सैंकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान गांव वालों ने कहा कि पुलिस प्रशाशन पंचायत भवन की जमीन पर पुलिस चौकी बनाने की बात कर रही है। जबकि यह ग्राम समाज का पंचायत भवन है। जिससे क्षेत्र के लोगों के शादी या किसी कार्यक्रम में लाभ मिलता है।
ग्रामीण उक्त पंचायत भवन स्थल में समुदायिक भवन निर्माण की मांग काफी अर्से से कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन उक्त स्थल पर पुलिस चौकी बनाने की बात कर रही है। ऐसे में मंगलवार को चौहान एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष छांगुर सिंह चौहान के नेतृत्व में गांव वाले इसका विरोध कर रहे है। छांगुर सिंह ने कहा कि समुदायिक भवन के निर्माण से गांव से गांव वालों का भला होगा। जबकि पुलिस प्रशासन इस पर कब्जा करना चाहती है। यदि पुलिस चौकी बननी है तो कोई अन्य सरकारी जमीन पर बनाया जाए ग्रामीणों को कोई आपत्ति नहीं है।
इस दौरान नीरज, रमेश चौहान, नथुनी चौहान, बबलू चौहान, गुड्डू विश्वकर्मा, नंदनी चौहान, रीता देवी, चैतू चौहान, मनोज, बबलू सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।