विनय पांडेय शासनादेश को दिखा रहे ठेंगा, रसूख के दम पर बने बैठे है समाज कल्याण अधिकारी
🔴 डीएम साहब कब उडाई जायेगी शासनादेश की धज्जियाँ, निदेशालय के पत्र पर भारी है रसूखदार जिला प्रोबेशन अधिकारी
🔵शासनादेश का खुला उल्लंघन, निदेशालय से लगातार जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार को जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रभार से मुक्त करने के लिए भेजा जा रहा है पत्र, बावजूद कोई कार्रवाई नही
🔴निदेशालय के पत्र पर अब तक नही हुई कोई कार्रवाई
कुशीनगर । शासनादेश को ठेंगा दिखाकर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार अपने प्रभाव के दम पर जबरिया जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर बने हुए है जबकि शासन ने यहां जिलाधिकारी को एक नही बल्कि दो-दो पत्र जारी कर कुशीनगर में तैनात समाज कल्याण अधिकारी (विकास) को जिला समाज कल्याण अधिकारी का प्रभार ग्रहण कराने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद अब तक जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार अंगद की पाव की तरह जिला समाज कल्याण अधिकारी के कुर्सी पर जमे हुए हैं। ऐसी चर्चा है की विनय कुमार यहा के मुख्य विकास अधिकारी के कृपा पात्र होने कारण शासनादेश के विपरीत समाज कल्याण विभाग का अतरिक्त प्रभार लिए बैठे है।
काबिलेजिक्र है कि समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश के निदेशक पवन कुमार ने 11 अगस्त – 2023 को सूबे के समस्त जिलाधिकारियों को पत्रांक संख्या-सी 1298/स0क0/स्था0-1/विधिक-1/2023 – 24 के जरिए पत्र जारी किया था। निदेशक समाज कल्याण ने अपने पत्र मे शासनादेश संख्या-3648/26-1-2008-1(45)/2005 दिनाक 31.12.2008 का हवाला देते हुए कहा है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तर पर विभिन्न योजनाओं के संचालन हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) के दो पद सृजित है। विभागीय अधिकारी होने के कारण इन अधिकारियों द्वारा समयबद्ध एवं अनुशासनिक रूप से योजनाओं का संचालन, प्रशासन एवं निदेशालय / शासन स्तर पर सूचनाओं का प्रेषण किया जाता है। निदेशालय के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि जनपद में समाज कल्याण विभाग के किसी एक अधिकारी के तैनात होने की दशा में दूसरे अधिकारी का प्रभार विभागीय अधिकारी को न देकर किसी अन्य विभाग के अधिकारी को दे दिया गया है। विभाग से इतर प्रभार दिये जाने के परिणामस्वरूप उक्त अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में सम्यक जानकारी न हो पाने के कारण विभागीय योजनाओं के संचालन एवं क्रियान्वयन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। लिहाजा शासनादेश को ध्यान में रखते हुए जनपद में दोनो अधिकारियों में से किसी एक अधिकारी के तैनाती न होने अथवा अवकाश पर रहने की दशा में जनपद में उपलब्ध/तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) को ही उक्त पद का प्रभार देने का कष्ट करें। कहना न होगा कि निदेशक समाज कल्याण द्वारा यह पत्र जारी किये 11 माह बीत गये लेकिन आज तक शासनादेश का अनुपालन कराते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी का प्रभार लेकर बैठे जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार को जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रभार मुक्त नही किया गया।
🔴 फिर जारी किया निदेशक ने पत्र
निदेशालय द्वारा शासनादेश का हवाला देकर वर्ष 2023 मे जारी पत्र पर जब कोई कार्रवाई नही किया गया तो निदेशक , समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश कुमार प्रशांत ने दोबारा पत्रांक-963-65/स०क०/स्था०-1 सा०स्थाना० /2024-25 लखनऊ दिनांक- 16 जुलाई-2024 को कुशीनगर के जिलाधिकारी को पत्र जारी कर विनय कुमार को जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रभार से मुक्त करते हुए कुशीनगर में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) संदीप चौधरी को जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर का प्रभार देने का निर्देश दिया है। पत्र मे निदेशक कुमार प्रशांत ने कहा है कि निदेशालय आदेश संख्या-089-95/स०क०/स्था०-1/ सा० स्थाना/2023-24 दिनांक- 24.06.2023 द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी कुशीनगर विपिन कुमार पाण्डेय को उ०प्र० अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम (लि०), लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है एवं उत्तर प्रदेश शासन समाज कल्याण अनुभाग-1 के कार्यालय आदेश संख्या 2057/26-1-2023 / 1645621 दिनांक 16:01.2024 द्वारा संदीप चौधरी को जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कुशीनगर के पद पर तैनात किया गया है, परन्तु निदेशालय के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी, कुशीनगर के पद का प्रभार किसी अन्य विभाग के अधिकारी विनय कुमार को अधिकृत है। उन्होंने शासनादेश संख्या- 3648/ 26-1-2008-1 (45)/2005 दिनांक 31.12.2008 का जिक्र करते हुए जनपद में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) संदीप चौधरी को जिला समाज कल्याण अधिकारी, कुशीनगर के पद पर प्रभार देने का निर्देश दिया है।
🔴लखनऊ सम्बद्ध तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी
बतादे कि तत्कालीन जिला समाज कल्याण विपिन कुमार पाण्डेय द्वारा जनपद में संचालित समाज कल्याण विभाग की योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर ढंग से क्रियान्वयन न किये जाने के कारण शासन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडेय को 24 जून – 2023 को लखनऊ स्थित सचिवालय से संबद्ध कर दिया है। इसके बाद से कुशीनगर के जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार शासनादेश के विपरीत अपने प्रभाव के बल पर कुशीनगर मे जिला समाज कल्याण अधिकारी बने बैठे है।
🔴 रिपोर्ट – संजय चाणक्य