Viral .: कड़कड़ाती ठंड में Amazon Sale 2024 के तगड़े ऑफर से स्‍टॉक हो रहा खाली! 1.5 लीटर इलेक्ट्रिक केतली पर आया 66% डिस्काउंट #INA

कड़कड़ाती ठंड में Amazon Sale 2024 के तगड़े ऑफर से स्‍टॉक हो रहा खाली! 1.5 लीटर इलेक्ट्रिक केतली पर आया 66% डिस्काउंट https://inanewsagency.com/viral-in-the-harsh-cold-the-stock-is-getting-empty-due-to-the-strong-offer-of-amazon-sale-2024/

Amazon Sale 2024: इस लेख में अमेज़न सेल पर मिलने वाली इलेक्ट्रिक केतली के बारे में बताया जा रहा है, जो ठंड के मौसम में काफी काम आती हैं. पानी गर्म करने, दूध उबालने, कॉफी-चाय बनाने के साथ ही मैगी और सूप तक बनाने का काम इन केतली से झटपट हो जाता है. ट्रैवल फ्रेंडली केटल 1.5 लीटर की कैपेसिटी में आती हैं. इनकी बॉडी भी काफी ज्‍यादा मजबूत और स्टाइलिश है और ये ऑटो शट ऑफ फीचर के साथ आती हैं, जिससे यूज़र्स की सेफ्टी बनी रहती है. कंपनी की तरफ से इन इलेक्ट्रिक केतली पर अच्छी वारंटी भी मिल रही है. यूज़र्स की सुविधा के लिए इन हाई रेटिंग्स वाली इलेक्ट्रिक केतली को बनाया गया है, जो कीमत में भी एकदम किफायती हैं. ड्यूरेबल मटेरियल से बने इन केटल में दमदार हीटिंग एलीमेंट दिया गया है, जिससे पानी या दूध को झटपट गर्म कर देते हैं. स्टील बॉडी और कूट टच हैंडल वाली ड्राय बॉयलिंग प्रोटेक्शन और ओवरहीट प्रोटेक्‍शन जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पावर इंडिकेटर का स्‍पेशल फंक्‍शन भी दिया गया है. 

Best Idli Maker में झटपट तैयार होगी इडली और लगेगी लाजवाब

Amazon Sale 2024 लाया भारी बचत की डील

एर्गोनॉमिकली डिजाइन किए गए इलेक्ट्रिक केटल में 360 डिग्री में घूमने वाला डिटैचेबल कनेक्टर दिया गया है और लॉन्‍ग लास्टिंग यूज के लिए परफेक्ट रहती है और इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. Amazon Sale . पर मिलने वाली इलेक्ट्रिक केतली को यूज़र्स ने भी इस्तेमाल करके टॉप रेटिंग्स दी है. तो देखें नीचे बेस्ट ऑप्शन को और जानें कीमत के बारे में. 

1. Pigeon by Stovekraft Amaze Plus Electric Kettle

क्लासिक डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक केटल में 360 डिग्री में घूमने वाला डिटैचेबल कनेक्टर दिया गया है साथ ही इसमें बेहतर स्टोरेज भी दी गई है. इस 1500W की इलेक्ट्रिक केतली में हीटिंग एलीमेंट दिए गए हैं, जिससे  केवल 5 से 7 मिनट में 1.5 लीटर पानी उबल जाता है. इंस्टेंट लेमन टी, ग्रीन टी, कॉफ़ी, नूडल्स और बहुत कुछ इसमें बनाया जा सकता है.

Pigeon by Stovekraft Amaze Plus Electric Kettle

यहां देखें

Amazon Sale Offers पर मिलने वाली इलेक्ट्रिक केतली को साफ करना भी आसान है और स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आ रहे इस Best Electric Kettle में ऑटोमैटिक शट-ऑफ, लाइट इंडिकेटर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. कंपनी की तरफ से केटल पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है. केतली 46% छूट पर उपलब्ध है. Pigeon Electric Kettle Price: Rs549. 

2. Prestige 1.5 Litres Electric Kettle

स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बनी इलेक्ट्रिक केतली सिंगल-टच लिड लॉकिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें चाय, कॉफी, इंस्टेंट नूडल्स, सूप और बहुत कुछ बनाया जा सकता है. शॉक प्रूफ और रस्ट प्रूफ केतली में पावर इंडिकेटर, हीट इंसुलेटेड हैंडल और ऑटो पावर कट ऑफ की सुविधा दी गई है. 

Prestige 1.5 Litres Electric Kettle

 

यहां देखें

इसका डिज़ाइन भी काफी एलीगेंट है साथ ही एर्गोनॉमिकली डिजाइन की वजह से ट्रैवल फ्रेंडली भी रहती है. इसकी हीटिंग कैपेसिटी भी काफी अच्छी है, जिससे कुछ टाइम में पानी उबल कर तैयार हो जाता है. Amazon Sale 2024 से इसे 52% ऑफ पर ख़रीदा जा सकता है. Prestige Electric Kettle Price: Rs699

3. amazon basics 1.5 Liter Electric Kettle

आसान हैंडलिंग और सुविधाजनक उपयोग के लिए कूल-टच प्लास्टिक हैंडल और 360 डिग्री घूमने वाला बेस इलेक्ट्रिक केतली में दिया गया है. इसमें ऑटो शट-ऑफ फीचर दिया गया है. इलेक्ट्रिक हॉट केतली का डिज़ाइन एकदम पोर्टेबल है, जिससे यह आसानी से कही भी फिट हो जाती है. 

amazon basics 1.5 Liter Electric Kettle

यहां देखें

इलेक्ट्रिक केतली की ड्यूरेबल बॉडी शॉक और रस्‍ट प्रूफ है, जिससे लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्म देती है. इसे Amazon Sale . से 66% की छूट के साथ खरीदने का शानदार मौका है. amazon basics Electric Kettle Price: Rs904

Best Halogen Room Heater: बर्फ जमा देने वाली प्रचंड सर्दी में जून की गर्मी याद दिला देंगे हीटर

4. Butterfly EKN 1.5 Litre Electric Kettle

बटरफ्लाई इलेक्ट्रिक केटल में हाई क्वालिटी वाला फ़ूड ग्रेड स्टेनलेस स्टील इंटीरियर कैप है. जब पानी उबलता है तो इलेक्ट्रिक केतली अपने आप बंद हो जाती है और इसमें बॉयल ड्राई प्रोटेक्शन की सुविधा भी दी गई है. केतली का 360 डिग्री स्विवल पावर बेस इसे किसी भी डायरेक्शन में घुमाने में मदद करता है.  

Butterfly EKN 1.5 Litre Electric Kettle

यहां देखें

पानी और दूध, चाय, कॉफी, ओट्स, नूडल्स, सूप और बहुत कुछ उबालने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. Amazon Sale Offers पर इलेक्ट्रिक केतली 42% की छूट पर पेश की जा रही है. Butterfly Electric Kettle Price: Rs649

5. AGARO Sonnet Electric Kettle

प्रीमियम स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आ रही इलेक्ट्रिक केतली में लंबी पावर कॉर्ड के साथ 360 डिग्री घूमने वाला पावर बेस है. इसकी पावर 1500 वॉट की है जिसकी मदद से यह फ़ास्ट परफॉर्मेंस देती है. ऑटो शट ऑफ और कूल टच हैंडल की सुविधा के साथ आ रही केतली को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

AGARO Sonnet Electric Kettle

यहां देखें

ब्लैक टी और ब्लैक कॉफ़ी बनाने के साथ ही इंस्टेंट नूडल्स बनाने के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. पानी को आसानी से डालने के लिए इसे बनाया गया है. Amazon Sale . से इसे 46% ऑफ पर ख़रीदा जा सकता है. AGARO Electric Kettle Price: Rs699

Amazon Sale 2024 में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

कड़कड़ाती ठंड में Amazon Sale 2024 के तगड़े ऑफर से स्‍टॉक हो रहा खाली! 1.5 लीटर इलेक्ट्रिक केतली पर आया 66% डिस्काउंट

https://inanewsagency.com/viral-in-the-harsh-cold-the-stock-is-getting-empty-due-to-the-strong-offer-of-amazon-sale-2024/
https://inanewsagency.com/viral-in-the-harsh-cold-the-stock-is-getting-empty-due-to-the-strong-offer-of-amazon-sale-2024/


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY

Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close