Viral Video: गंगा नदी में डूबती रही 4 साल की मासूम, मौसी की रील में रिकॉर्ड होता रहा दर्दनाक मंजर #INA

रील्स के चक्कर में न जाने कितने लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रील्स के इस बुखार ने एक 4 साल की मासूम की जान ले ली. अपने फॉलोर्स बढ़ाने की इस बीमारी ने बच्ची की जिंदगी छीन ली. मामला सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट का है.

यहां सोमवार को एक 4 साल की बच्ची नहाते समय डूब जाती है, वहीं दूसरी ओर उसकी मौसी रील्स बनाने में मगन रहती है. शर्मनाक बात तो ये है कि रील के अंदर ही बच्ची के डूबने का वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ है, बावजूद मौसी को कोई भनक तक नहीं लगी.

छठ पूजा के लिए मां आयी थी मायके

बताया जा रहा है कि वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत उमरहा गांव निवासी संदीप पांडे की पत्नी अंकिता पांडे अपने चार वर्ष की बेटी तान्या के साथ छठ पूजा के लिए अपने मायके सैदपुर के बौरवां गांव आई थी. सोमवार को अंकिता अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना और मां लक्ष्मिना के साथ बेटी तान्या को लेकर सैदपुर नगर के पक्का घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंची थी.  

 

मौसी के बड़े बच्चों के साथ तान्या, उसकी मां तथा नानी गंगा नदी में स्नान कर रहीं थीं.  इस दौरान तान्या की मौसी स्मृति बाहर खड़े होकर सबके नहाने की रील बनाने में लगी थी. इसी दौरान तान्या गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. एक बार उसका पैर बाहर दिखा, दूसरी बार उसका सिर. इसके बाद वह डूब गई. पूरी घटना उसके मौसी के मोबाइल में रिकॉर्ड भी हो गई.

डेढ़ घंटे तक नहीं थी कोई खबर

नदी में स्नान के बाद जब तान्या नहीं दिखाई दी तो सभी उसे ढूंढने लगे. देखते ही देखते परिजनों में चीख पुकार मच गई. फिर जब सभी ने वीडियो को देखा तो उसमें तान्या डूबती हुई दिखाई दी, जिसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. थोड़ी देर में मौके पर गोताखोर पहुंच गए. 

पुलिस की मदद से तान्या को घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल से नदी के बहाव की दिशा में लगभग 50 मीटर आगे ढूंढ लिया गया. इसके बाद तान्या को तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सैदपुर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों की इच्छा अनुसार तान्या के शव का पंचनामा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science