Viral Video : रुकिए और ये वीडियो देखिए, ऐसे ही बच्चे बन जाते हैं जाहिल #INA
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. उनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं. कई बार वीडियो लोगों को हिलाकर रख देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्त अपनी पत्नि को मारते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर पति की हरकत को देख हर किसी ने गुस्सा जाहिर की है.
पति अपनी पत्नि की पिटाई करता है
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पति-पत्नी के साथ-साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह बच्चे का जन्मदिन होगा. इसी दौरान शख्स किसी बात पर गुस्सा हो जाता है और अपनी पत्नी को थप्पड़ मार देता है. पत्नी इसका विरोध भी नहीं कर पाती. फिर वो बर्थडे सेलिब्रेट करने लगते हैं लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसके बाद शख्स फिर से अपनी पत्नी की पिटाई कर देता है. ये सब बच्चे के सामने होता है और बच्चा अपने पिता की हरकतों को बड़े ध्यान से देख रहा होता है. इसमें कोई शक नहीं कि इसका असर बच्चे पर पड़ेगा.
बच्चा भी अपनी मां को मरता है
जैसे कि इस वीडयो में देखा जा सकता है. बच्चा भी अपने पिता की तरह ही मां को मारने लगता है. ये बच्चा कैसे सीखता है, तो इसका जवाब होगा कि वो अपने पिता से सीखता है और अपनी मां को तुरंत मारने लगता है. ये वीडियो सच में हिला देने वाला है. इस प्रकार की घरेलू हिंसा का बच्चों पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
Husband Slaps his Wife For Speaking While Recording Their Son’s Birthday, This Is Disgusting. 😳
pic.twitter.com/FAVSnFELNo— Deady Kalesh (@Deadlykalesh) October 23, 2024
ये भी पढ़ें- छोटी बच्ची को स्कूटी देने पर ट्रोल हुए पिता, वीडियो देख हर किसी ने जताई हैरानी!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ये आम हो गया और रही बात बच्चों की, तो बच्चे यही सीख रहे हैं और बड़े होकर अपने पिता की तरह हरकत कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि एक बच्चा जो एक पिता को अपनी पत्नी को मारते हुए देखता है, वह सीख सकता है कि हिंसा भावनाओं को व्यक्त करने का एक स्वीकार्य तरीका है. ऐसे में बच्चा भी मां को मार रहा है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.