Viral Video : रुकिए और ये वीडियो देखिए, हैरान कर देगी पुलिसकर्मी और बुजुर्ग महिला की ये खास बातचीत! #INA
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको पुलिस की एक ऐसी छवि दिखेगी, जो आपोक भावुक कर सकती है.
दरअसल, एक यूपी पुलिस के जवान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बुजुर्ग महिला से ऐसी बात करता है, जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिसकर्मी और बुजुर्ग महिला के बीच खूबसूरत बातचीत
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला से पुलिस कर्मी से पूछता है कि कहां से आई हैं? इस बुजुर्ग महिला जवाब देते हुए बताती हैं कि वो गोरखपुर से आई हैं. इसके बाद पुलिसकर्मी का जवान पूछता है कि क्या आपका भगवान राम जी का और भगवान हनुमान जी का दर्शन हुआ है. इस पर बुजुर्ग महिला खुशी से जवाब देते हुए कहती है कि हां दर्शन हुआ है. आगे पुलिसकर्मी पूछता है कि क्या आपने खाना-वाना खाया है?
महिला कहती हैं कि हां, पैसे थे तो हमने खा लिया है. पुलिसकर्मी का जवान पूछता है कि क्या आपके पास पैसा है? बुजुर्ग महिला कहती हैं कि हां 100 रुपये है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी को पैसे देने लगती है. इस पर पुलिसकर्मी कहता है कि क्या आपका ये पैसा ले ले?
महिला पैसे लेने से करती हैं इनकार
इस पर महिला कहती है कि हां, ले लो. हालांकि, पुलिसकर्मी पैसे लेने के बजाय उन्हें पैसे देने की कोशिश करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पैसे लेने से इनकार करती हैं. दोनों के बीच बहुत प्यारी बातचीत होती है. ये वायरल वीडियो अयोध्या का है, जहां महिला भगवान राम और हनुमान के दर्शन के लिए आईं थीं. बता दें कि दोनों के लोगों के बीच भोजपुरी भाषा में बात होती है.
आरे हमार करेजवा… आरे हमार बच्चा
कितना खूबसूरत वीडियो है ये ❤️❤️ pic.twitter.com/cs8FDZw3Li
— Vivek Singh (@VivekksinghLive) November 2, 2024
ये भी पढ़ें- 250 ग्राम आलू चोरी होने पर शख्स ने घर पर बुलाई पुलिस, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर लगभग प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि आरे हमार करेजवा आरे हमार बच्चा. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये 2024 का सबसे बेस्ट वीडियो होना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कम ही ऐसे पुलिसकर्मी है. एक यूजर ने लिखा कि अगर सभी पुलिसकर्मी हो जाए तो कितना अच्छा होता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.