viral : एप्पल, एचपी, लेनोवो में से कौन-सा ब्रांड है किंग ऑफ लैपटॉप, पावरफुल परफॉर्मेंस ने बनाया इन्हें महारथी #INA
एप्पल, एचपी, लेनोवो में से कौन-सा ब्रांड है किंग ऑफ लैपटॉप, पावरफुल परफॉर्मेंस ने बनाया इन्हें महारथी,
Which Brand Is King Of Laptop?: एक ऐसे लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, जिस पर घंटों स्मूदली काम किया जा सकते हैं? अगर हां तो यहां पर हाई परफॉर्मेंस वाले बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताया जा रहा है, जो मल्टीटास्किंग को भी काफी आसान बना देते हैं. दमदार प्रोसेसर से लेकर लंबी बैटरी लाइफ तक की वजह से इन्हें काफी पसंद किया जाता है. लैपटॉप में विंडोज 11 होम सिंगल लैंग्वेज ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 सॉफ्टवेयर लगा है, जिससे आपका कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है. इन लैपटॉप में ब्लूटूथ और वाई-फाई की वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिल रही है, जिससे दूसरे डिवाइस को इनसे कनेक्ट किया जा सकता है. स्मूद और लैग फ्री एक्सपीरियंस देने वाले लैपटॉप के फंक्शन को कंट्रोल करना भी आसान है. ऑनलाइन स्टडी, पर्सनल यूज़, ऑफिस वर्क, गेमिंग, एडिटिंग, प्रोग्रामिंग जैसे कामों के लिए ये लैपटॉप परफेक्ट ऑप्शन हैं. इनके फीचर्स काफी एडवांस हैं और लैपटॉप को बनाने में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
Best Sennheiser In Ear Earphones: स्टाइलिश डिजाइन और धांसू साउंड का लगेगा तड़का
Which Brand Is King Of Laptop? यहां देखें टॉप-5 ऑप्शन
अलग-अलग स्क्रीन साइज में आ रहे लैपटॉप को हाई रेटिंग्स मिली है. Best Laptop Brands के टॉप-5 मॉडल बेहद हल्के और पोर्टेबल डिज़ाइन में आते हैं, जिससे शानदार यूजर एक्सपीरियंस मिलता है. इन पर कंपनी की तरफ से वारंटी भी दी जा रही है. इनमें फुल एचडी डिस्प्ले लगी है, जिससे विजुअल को देखने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है. इनमें Apple, Lenovo, HP, Dell और Asus जैसे ब्रैंड के लैपटॉप शामिल हैं, तो देखें नीचे दी गई लिस्ट को और जानें कीमत के बारे में
Apple MacBook Air Laptop | Rs56,990 |
HP 15s Laptop | Rs31,999 |
Dell [Smartchoice] Laptop | Rs33,990 |
Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop | Rs63,990 |
ASUS Vivobook 14 Laptop | Rs33,990 |
1. Apple MacBook Air Laptop
हाई रेटिंग्स वाले इस लैपटॉप में 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है साथ ही इसमें फेसटाइम HD कैमरा लगा है. लैपटॉप में 8GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज दी गई है. लैपटॉप iPhone और iPad के साथ काम करता है साथ ही इसमें टच ID फीचर मिलता है.
यहां देखें
इसकी डिस्प्ले में टेक्स्ट शार्प और क्लियर दिखते हैं और कलर एकदम रीयलिस्टिक लगते हैं. एडिटिंग से लेकर एक्शन से भरपूर गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए लैपटॉप बेस्ट है. Apple Laptop Price: Rs56,990
2. HP 15s Laptop
एचपी के इस लैपटॉप में 4-कोर AMD Ryzen 3 5300U प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 8 थ्रेड और 4MB L3 कैश पावरफुल और फ़ास्ट परफॉर्मेंस देने में मदद करते हैं. इसमें 15.6-इंच, FHD, 250-nit, एंटी-ग्लेयर और माइक्रो-एज डिस्प्ले लगी है. वही इसमें लगे AMD Radeon ग्राफ़िक्स क्लियर विज़ुअल्स का एक्सपीरियंस देते हैं.
यहां देखें
इस Best Laptop In India में एचपी ट्रू विजन 720p एचडी कैमरा, इंटीग्रेटेड डुअल ऐरे माइक और डुअल स्पीकर लगे हैं. लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM और 512GB SSD स्टोरेज दी गयी है. यूज़र्स ने भी लैपटॉप को हाई रेटिंग्स दी है. HP Laptop Price: Rs31,999
3. Dell [Smartchoice] Laptop
डेल के इस लैपटॉप में में i3 प्रोसेसर दिया गया है और यह प्रीलोडेड विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है और इसमें 8GB की रैम और 512GB की इंटरनल एसएसडी स्टोरेज भी मिलती है. इस लैपटॉप की पावरफुल बैटरी लंबा बैकअप देने के लिए जानी जाती है.
यहां देखें
Best Laptop Brands की लिस्ट में शामिल इस मॉडल के साथ 15 महीने का मुफ्त एंटीवायरस सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. लैपटॉप इस लैपटॉप में स्टैंडर्ड कीबोर्ड के साथ इंटीग्रेटेड ऑनबोर्ड ग्राफिक्स मिलते हैं. Dell Laptop Price: Rs33,990
Which Indian TV Is Best: सैमसंग से लेकर एलजी तक, इन टीवी ने मचा रखा है बवाल, कम कीमत में हो रही धड़ाधड़ बिक्री
4. Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop
लेनोवो लैपटॉप बेहतर कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस के लिए विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2021 सॉफ्टवेयर दिया गया है साथ ही Xbox GamePass अल्टीमेट पर 3 महीने की मेम्बरशिप फ्री मिलेगी. यूज़र्स ने भी इसे हाई रेटिंग्स दी है.
यहां देखें
अल्ट्रा थिन और लाइटवेटेड लैपटॉप में लेनोवो अवेयर, व्हिस्पर वॉयस और आई केयर जैसे स्मार्ट लर्निंग फीचर्स मिलते हैं. 4 साइड नैरो बेज़ल डिज़ाइन वाले Best Laptop In India में बैकलिट कीबोर्ड लगा है, जिससे अँधेरे में भी टाइपिंग करना आसान हो जाता है. Lenovo Laptop Price: Rs63,990
5. ASUS Vivobook 14 Laptop
यह लैपटॉप स्टाइलिश और पोर्टेबल होने के साथ 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. क्लियर विज़ुअल्स के लिए लैपटॉप में इंटेल आइरिस Xe ग्राफ़िक्स कार्ड लगे हैं. इसमें इंटीग्रेटेड कैमरा प्राइवेसी शटर से आप अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं.
यहां देखें
यह लैपटॉप सीमलेस मल्टीटास्किंग, स्मूद स्ट्रीमिंग प्रदान करता है. पतला और हल्का लैपटॉप 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. 14 इंच साइज में आने वाले इस लैपटॉप की डिस्प्ले का 60Hz रिफ्रेश रेट है. ASUS Laptop Price: Rs33,990
Best Laptop Brands में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
एप्पल, एचपी, लेनोवो में से कौन-सा ब्रांड है किंग ऑफ लैपटॉप, पावरफुल परफॉर्मेंस ने बनाया इन्हें महारथी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#एपपल #एचप #लनव #म #स #कनस #बरड #ह #कग #ऑफ #लपटप #पवरफल #परफरमस #न #बनय #इनह #महरथ , #INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :- This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,