viral : बार-बार KYC के झंझट से म‍िलेगी न‍िजात…CKYC आने वाली है इतने काम #INA

viral Utility .: जब भी आप बैंक खाता खुलवाते हैं या फ‍िर न‍िवेश की स्‍कीम लेते हैं तो हर बार आपको केवाईसी करानी होती है. लेक‍िन यद‍ि आप एक बार CKYC करा लेते हैं तो फ‍िर अलग-अलग केवाईसी कराने की जरूरत नहीं पड़ती है.

दरअसल, बैंक अकाउंट खोलते समय या म्यूचुअल फंड में न‍िवेश करना होता है तो उसके ल‍िए एक प्रक‍िया से गुजरना होता है. ज‍िसे हम केवाईसी यानी अपने ग्राहक को जानो. इस प्रक्र‍िया से सबको गुजरना पड़ता है. इस केवाईसी को कराने के ल‍िए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्‍य कई डॉक्‍यूमेंट्स बार-बार जमा करना होता है. लेक‍िन यद‍ि आप बार-बार के झंझट से बचना चाहते हैं तो हम उसकी तरीका बता रहे हैं.

भारत सरकार के तहत एक केंद्रीकृत डेटाबेस है CKYC

इसके ल‍िए CKYC यानी सेंट्रल KYC करानी होती है ज‍िसमें भारत सरकार के तहत एक केंद्रीकृत डेटाबेस होता है. इसमें आपकी केवाईसी की जानकारी सेफ्टी के साथ स्‍टोर करके रखी जाती है. यह एक 14 अंकों का यून‍िक नंबर होता है जो आपकी सारी पहचान से जुड़ा होता है. इस सुव‍िधा को अपनाने के बाद उसी 14 अंकों के यून‍िक नंबर से आपके सारे काम हो जाते हैं और बैंक, म्यूचुअल फंड या किसी भी वित्तीय संस्था को बार-बार नए KYC दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है.

यह भी पढ़ें: Parliament Winter Session: ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक लोकसभा में स्वीकार, पक्ष में पड़े 269 वोट

क‍िस तरह से बनवाएं CKYC

इसके ल‍िए आपको किसी बैंक, म्यूचुअल फंड हाउस या वित्तीय संस्था में जाना होगा जो CKYC के लिए रजिस्टर्ड हो. इसमें आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और पते का प्रमाण जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. इन दस्‍तावेजों का सत्यापन होने के बाद आपको एक 14 अंकों का यूनिक CKYC नंबर मिलता है. अब CKYC नंबर के साथ घर बैठे अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं या म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश कर सकते हैं. इससे आपका समय भी बचेगा और बार-बार KYC कराने की परेशानी से भी छुटकारा म‍िल जाएगा.

यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला! अभी-अभी आई बुरी खबर, सरकार ने करोड़ों किसानों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, नहीं मिलेगी PM किसान योजना की 19वीं किस्त

क‍िस तरह करें CKYC नंबर चेक

सबसे पहले https://www.ckycindia.in/kyc/getkyccard वेबसाइट पर जाना होगा फ‍िर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा. उसके बाद OTP डालने के बाद आपको एक लिंक मिलेगी. लिंक पर क्लिक कर अपना CKYC कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह PDF पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा और इसका पासवर्ड आपकी बर्थडे डेट होगी.


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

 

पत्रकार बनने के लिए ज्वाइन फॉर्म भर कर जुड़ें हमारे साथ बिलकुल फ्री में ,

Credit By :- This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »