Best Christmas Party Dresses में दिखना है सबसे खूबसूरत, ट्राय करें ये ग्लैमरस आउटफिट, लुक्स कर देंगे सभी को घायल #INA

Best Christmas Party Dresses: क्या आपको जिंगल बेल सुनाई दे रहा? हमें सुनाई पड़ रहा है. हॉलीडे सीजन आ गया है और इसी के साथ वॉर्डरोब में चमकदार कपड़ों की जगह बननी शुरु हो गई है. क्रिसमस लाइट की तरह हर कोई इस स्पेशल ऑकेजन पर शाइन करना चाहता है. चाहे आप मूवी नाईट प्लान कर रहे हों या फिर फेस्टिव आउटडोर गैदरिंग रखा हो. क्रिसमस पार्टी के दिन ग्लैमअप होने के लिए ट्रेंडी डिजाइन के आउटफिट जरूर ट्राय करें. अगर इस दिन आप अपने ग्लैमरस लुक से सभी के दिलों पर जादू करना चाहती हैं, तो लेटेस्ट डिजाइन के इन आउटफिट को एक्स्पलोर कर सकती हैं. ग्लैमरस पार्टी अटेंड करने के लिए ये ड्रेसेज परफेक्ट हैं. 

Redtape Shoes For Women: हर कैजुअल आउटफिट्स के साथ होंगे पेयर

Best Christmas Party Dresses: अपने पार्टी लुक को करें ग्लैम अप

यहां हमने बॉलीवुड फैशन से इंस्पायर्ड ट्रेंडी डिजाइन के आउटफिट का सुझाव दिया है. ये मिडीज, साइड स्लिट और एंकल लेंथ और शॉर्ट लेंथ वाली ड्रेसेज हैं. इन्हें पहनने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी. लाइट मेकअप के साथ भी इनमें आप ग्लैमरस दिख सकती हैं. इनके साथ आपको हैवी ज्वैलरी कैरी नहीं करना पड़ेगा. लाइट फैशन एक्सेसरीज इन Christmas Dress For Woman में आपके पार्टी लुक को पूरा करेंगे. इनका फैब्रिक मटेरियल स्किन फ्रेंडली है, जिससे यह आपकी त्वचा पर चुभेंगे नहीं. न ही इन्हें पहनकर आपको रैशेज या एलर्जी होगा. क्रिसमस पर किसी को गिफ्ट करने के लिए भी आप ये ड्रेसेज ले सकते हैं. 
इनकी स्टिचिंग बहुत अच्छी है. सभी ड्रेसेज में ढेरा सारा कलर और साइज ऑप्शन दिया गया है. लड़कियों पर ये ट्रेंडी ड्रेसेज बेहद सूट करते हैं. 

1. Miss Chase Women’s Square Neck Dress 

वाइन कलर की मैक्सी साइज की यह वन पीस दिखने में इतना ज्यादा अट्रैक्टिव और क्लासी लगती है कि इसे देखते ही आप ऑर्डर कर लीजिए. इसका फैब्रिक बहुत सॉफ्ट और लाइटवेट है. यूनिक अपीयरेंस के लिए इसमें पफ स्लीव्स दी गई है. यह पार्टी आउटफिट स्क्वायर शेप्ड नेकलाइन के साथ आता है. इस Dresses For Christmas Party में सॉलिड लेस का का काम है, जिससे यह और भी अट्रैक्टिव दिख रहा. 

Miss Chase Women's Square Neck Dress 

यहां देखें 

इसकी लेंथ एंकल साइज की है. प्लस साइज वाली लड़कियां भी इस ट्रेंडी आउटफिट को ले सकती हैं. यह पॉलिस्टर फैब्रिक का आउटफिट है. इसकी स्लीव्स शॉर्ट साइज की है. ड्रेस पर फ्लोरल पैटर्न बना हुआ है. कॉकटेल स्टाइल की इस ड्रेस को आप किसी भी ऑकेजन पर पहन सकती हैं.  Miss Chase Women’s Square Neck Dress Price: Rs 799

2. ILLI LONDON Women’s A-Line Knee Length Dress

क्रिसमस पार्टी के लिए हॉट रेड कलर का यह नी लेंथ ड्रेस परफेक्ट आउटफिट आइडिया है. इस ड्रेस में आप सबसे ग्लैमरस और अट्रैक्टिव दिखेंगी. इसके साथ आपको ज्यादा मेकअप नहीं करना पड़ेगा और न ही ज्वैलरी कैरी करना पड़ेगा. बस एक ईयररिंग्स और गले में चेन. इतने में ही आप बला की खूबसूरत दिखेंगी. पॉलिस्टर फैब्रिक के इस Christmas Dress For Woman में ढेर सारा कलर ऑप्शन है. 

ILLI LONDON Women's A-Line Knee Length Dress

यहां देखें 

अगर आपको रेड कलर के अलावा मरून, ग्रीन, पिंक, ब्लैक कोई भी आउटफिट पसंद आता है, तो आप उसे भी ऑर्डर कर सकते हैं. ड्रेस में स्मॉल से लेकर एक्स्ट्रा लार्ज तक का साइज ऑप्शन मौजूद है. हाफ स्लीव वाला यह ड्रेस फेस्टिवल, पार्टी, वेडिंग फंक्शन और कैजुअल मीटिंग पर जाने के लिए सूटेबल है. ILLI LONDON Women’s A-Line Knee Length Dress Price: Rs 699

3. ADDYVERO V-Neck Long Sleeve Dress

मरून कलर के इस हॉट डिजाइन वाले ड्रेस में आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी. ट्रेंडी डिजाइन के इस ड्रेस पर सीक्विन वर्क है. इसकी नेकलाइन वी शेप की है. ग्लैमरस लुक देने के लिए इसमें फुल लेंथ स्लीव्स दी गई है. क्रिसमस पार्टी पर पहनने के लिए यह ड्रेस बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको ग्लीटर वर्क मिलता है. ड्रेस में फ्रंट स्लीट है. यह Dresses For Christmas Party बॉडीकॉन डिजाइन का है. 

ADDYVERO V-Neck Long Sleeve Dress

यहां देखें 

इसकी साइज नी लेंथ तक की है. ड्रेस में एक्स्ट्रा स्मॉल से लेकर एक्स्ट्रा लार्ज तक का साइज ऑप्शन मौजूद है. इसमें आप सेम डिजाइन में ब्लैक कलर का आउटफिट ले सकते हैं. दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए भी यह बढ़िया क्रिसमस आउटफिट है. ADDYVERO V-Neck Long Sleeve Dress Price: Rs 600

यह भी पढ़ें: Amazon Sale 2024 में 75% तक की छूट पर मिल रहे Bare Denim Jacket

4. Sheetal Associates Mini Dress

अगर आप मिनी ड्रेसेज कैरी करना पसंद करती हैं, तो शीतल असोसिएट्स का यह पफ स्लीव ड्रेस ट्राय कर सकती हैं. इसमें आपको क्यूट लुक मिलेगा. इस वन पीस को कैरी करने में आपको परेशानी नहीं होगी. वी नेकलाइन वाले इस ड्रेस में आपको सुपर स्टाइलिश लुक मिलेगा. कंफर्ट के लिहाज से भी यह Best Christmas Party Dresses परफेक्ट ऑप्शन है. इसे पॉलिस्टर ब्लेंड फैब्रिक से बनाया गया है. 

Sheetal Associates Mini Dress

यहां देखें 

कैजुअल मीटिंग या फिर दोस्तों के साथ पार्टी नाईट में जाने पर आप यह आउटफिट कैरी कर सकती हैं. इसकी स्लीव्स 3/4 की है. सेल्फ डिजाइन वाला यह आउटफिट बॉडीकॉन ड्रेस है. इसमें आपको स्लिम फिट लुक मिलता है. Sheetal Associates Mini Dress Price: Rs 319

5. KOTTY Women’s Solid Blazer and Trouser Set

बॉसी लुक पसंद करने वाली लड़कियां इस तरह का आउटफिट ले सकती हैं. टोमैटो रेड कलर के इस आउटफिट में आपको हॉट एलिगेंट लुक मिलेगा. इसकी फिटिंग रिलैक्स डिजाइन की है. यह आउटफिट को-ऑर्ड ब्लेजर और ट्राउजर सेट के साथ आता है. इसे पहनकर आफ कंफर्टेबल और स्टाइलिश फील करेंगी. यह Christmas Dress For Woman लग्जरीयस लुक देता है. 

KOTTY Women's Solid Blazer and Trouser Set

यहां देखें 

वर्सेटाइल स्टाइलिंग ऑप्शन के लिए आप यह ड्रेस ले सकते हैं. इसे मेंटेन करना आसान है. वॉशिंग मशीन में इसे आप धुल सकते हैं. ड्रेस में ढेर सारे कलर ऑप्शन हैं. यह सॉलिड कलर वाला पार्टी आउटफिट है, जिसपर कोई पैटर्न डिजाइन नहीं बना है. KOTTY Women’s Solid Blazer and Trouser Set Price: Rs 498

Best Christmas Party Dresses में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News