फ़िरोज़ाबाद नगर निगम में धरने पर बैठे वार्ड 62 के वाशिंदे सड़क नाली और खरंजा न होने से हो रहा जलभराव समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन नगर निगम के दावे हुए फेल

फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 62 के मोहल्ला अम्बे नगर 20 फुटा रोड में सड़क, नाली, खरंजा न होने के कारण होने वाले जल भराव एवं गंदगी की समस्या को लेकर मुहल्लेवासी सोमवार को नगर निगम परिसर में धरने पर बैठ गए उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। सपा नेताओं ने भी इस धरने का समर्थन किया
फ़िरोज़ाबाद नगर निगम के बार्ड नंबर 62 के मुहल्लेवासियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी मुहल्लेवासियों का कहना है कि वार्ड नंबर 62 मोहल्ला अम्बे नगर 20 फुटा रोड में न तो सड़क बनी है और न नाली और खरंजा ही इसकी वजह से मुहल्लेवाी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिसकी वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है अक्टूबर 2022 में नगर निगम के अधिकारियों ने समस्या के समाधान के लिए लिखित में आश्वासन दिया था बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है सपा नेता ने मंडलायुक्त आगरा को शिकायती पत्र भेजा है। इसके साथ ही डीएम और नगर निगम के अधिकारियों को भी शिकायती पत्र सौंपा गया है नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि मोहल्ला अम्बे नगर क्षेत्र में भोगीराम से बहाबुददीन के मकान तक मुख्य गली में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य 35,61,645 रुपये एवं गली नंबर 7 व 8 में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के कार्य के लिए 16,00,160 रुपये का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है महापौर की बैठक में इसे स्वीकृत कर काम शुरू करा दिया जाएगा