"हम दो-दो शादी करेंगे, 20-20 बच्चे करेंगे…", युवक ने क्या बताया मास्टर प्लान! #INA
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और रिपोर्टर के बीच चौंकाने वाली बातचीत होती नजर आ रही है. वीडियो में आ देख सकते हैं कि शख्स कहता है, “हम दो-दो शादी करेंगे? युवक बिना किसी झिझक के आगे जवाब देता है, “हम कम से कम 20-20 बच्चे करेंगे.” यह बयान सुनकर रिपोर्टर और युवक के बीच बहस शुरू हो जाती है.
भाभी मशीन हैं क्या?
युवक का कहता है कि 20 बच्चे क्या, वह इससे ज्यादा बच्चे भी पैदा कर सकता है. जब रिपोर्टर उससे सवाल करता है कि अगर उसकी पत्नी (भाभी) इस पर आपत्ति जताए और कहे कि वह कोई मशीन है, तो युवक गुस्से में जवाब देता है, “भाभी को बोलने की हिम्मत ही नहीं होगी.” इसके बाद रिपोर्टर एक और महत्वपूर्ण सवाल करता है, “इतने बच्चों को पालेगा कौन?” युवक तुरंत जवाब देता है, “अल्ला ताला बच्चों को पालेंगे.” युवक का यह बयान सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा का विषय बन गया है.
सोशल मीडिया पर विवाद और प्रतिक्रियाएं
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग युवक की सोच और उसके बयान की आलोचना कर रहे हैं. लोग इसे गैर-जिम्मेदाराना बयान बता रहे हैं और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों पर जागरूकता की कमी का उदाहरण मान रहे हैं. कई यूजर्स ने युवक की सोच पर तंज कसते हुए कहा कि बच्चे पैदा करना जितना आसान लगता है, उनका भविष्य संवारना और अच्छी परवरिश देना उतना ही मुश्किल है. वहीं, कुछ लोग इसे धार्मिक विश्वास से जोड़ते हुए युवक की बात का समर्थन भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अल्लाह पर भरोसा करना गलत नहीं है, लेकिन जिम्मेदारी निभाना भी जरूरी है.
जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून नही आया तो भारत नही बच पाएगा pic.twitter.com/xYBgR3Cqt1
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 5, 2024
मुद्दा बना बहस का केंद्र
यह वीडियो एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन जैसे गंभीर मुद्दों को चर्चा में ले आया है. लोगों का कहना है कि ऐसे बयानों से समाज में गलत संदेश जाता है. एक जिम्मेदार समाज की नींव तभी मजबूत हो सकती है, जब हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों को समझे और सामाजिक जिम्मेदारी निभाए.
ये भी पढ़ें- नए साल से पहले बड़ा धमाका, सिंगल लड़के पैसे देकर बना सकते हैं गर्लफ्रेंड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.