यूपी- यूपी को हम बर्बाद नहीं होने देंगे… संभल हिंसा को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर हमला – INA

संभल की घटना पर सियासत तेज है. इसे लेकर सपा सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार पर हमला बोला. उन्होंने इस घटना को सोची-समझी साजिश करार दिया. अब इस मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संभल की घटना को लेकर आपराधिक साजिश रचने के मामले में अखिलेश का भी नाम होना चाहिए. समाजवादी पार्टी प्रदेश को बर्बाद करने में लगी है लेकिन हम बर्बाद नहीं होने देंगे. यूपी में सुशासन है. यह दंगा मुक्त प्रदेश है.मौर्य ने ये बात यूपी के देवरिया जिले में कही.

पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विकास भवन के गांधी सभागार में अधिकारियों से साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद वो मीडिया से रूबरू हुए और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी उपचुनाव में बीजेपी की शानदार जीत हुई है और समाजवादी पार्टी की करारी हार.

हार की वजह से अखिलेश को इतना गहरा जख्म लगा

डिप्टी सीएम ने कहा, उपचुनाव में हार की वजह से अखिलेश यादव को इतना गहरा जख्म लगा है कि वो जख्म सहलाते-सहलाते संसद में खड़े होकर बयान दे रहे हैं. न्यायालय का आदेश नहीं हुआ होता तो हम राम मंदिर में रामलला के दर्शन नहीं कर पाते. कोर्ट के आदेश पर अगर कोई कमीशन संभल गया तो मिर्ची क्यों लग रही है.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद और विधायक दोनों अपने वर्चस्व के लिए लोगों को मारते हैं. डिप्टी सीएम से जब सवाल किया गया ‘रामगोपाल यादव ने कहा कि संभल की घटना में जो अधिकारी शामिल हैं, उन पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए’ इस पर उन्होंने कहा, तब तो साजिश रचने के आरोप में सबके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इसमें अखिलेश यादव को भी शामिल करना चाहिए.

वहां सपा के सांसद और विधायक लाशें गिरा देते

उन्होंने कहा, जो कारनामे हैं, वो यही बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश को दंगे की आग में झोंक दो. रही बात अधिकारियों पर उठ रहे सवालों की तो न्यायिक आयोग जांच कर रहा है. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. वहां सपा के सांसद और विधायक लाशें गिरा देते. अधिकारियों ने संभल में अपनी जान पर खेलकर देंगे को रोकने का प्रयास किया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News