Weather Update: दिल्ली में दमघोंटू हवा से निजात नहीं, हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान, जानें कैसा रहेगा मौसम #INA

सर्दियों का मौसम आते ही राजधानी दिल्ली में हवा जहरीली हो चुकी है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई सप्ताह से यहां पर औसत एक्यूआई (AQI) लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ हे. शुक्रवार को दिल्ली में हल्के कोहरे की चादर देखने को मिली. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है दिन चढ़ते ही तापमान में कुछ गर्मी रहेगी. रात के समय भी कोहरे की हल्की परत देखने को मिलेगी. 

AQI का स्तर 400 के ऊपर बना रहा

दिल्ली में गुरुवार को औसत एक्यूआई (AQI) 362 दर्ज किया गया है. अधिकांश इलाकों में एक्यूआई (AQI) 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया है. दिल्ली के आठ इलाकों में एक्यूआई (AQI) का स्तर 400 के ऊपर बना रहा.  सबसे अधिक आनंद विहार में 422, जहांगीरपुरी में 431, मुंडका में 421 में दर्ज किया गया.वहीं अशोक विहार में 416, बवाना में 407, रोहिणी में 403, विवेक विहार में 407, वजीरपुर में 428 एक्यूआई (AQI) दर्ज किया गया. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 252, गुरुग्राम में 313 गाजियाबाद  में 303 ग्रेटर नोएडा में 273 और नोएडा में 271 एक्यूआई (AQI) दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Trump की जीत के समय US ने किया ऐसा परीक्षण, नाम से ही कांपे रूस-चीन और नॉर्थ कोरिया, चला तो मिट जाएगा वजूद!

दिल्ली में AQI बेहद खराब 

गुरुवार को भी राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खराब श्रेणी में रही. मंगलवार की सुबह 7.30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (AQI) 358 दर्ज किया था. इसके बाद से यह स्तर बढ़ता ही जा रहा है. इस कारण यहां के निवासियों में खासतौर पर बच्चे और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala की कॉपी हैं उनके छोटे भाई, पगड़ी पहने बेहद क्यूट लग रहें लिटिल मूसेवाला

छठ पूजा के दौरान बढ़ा वायु प्रदूषण 

छठ पूजा के वक्त गुरुवार की शाम को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ चुका है. यहां पर कई सारे आयोजन किए जा रहे हैं. इन आयोजनों में बच्चे, बुजुर्ग समेत हर वर्ग के लोग शामिल हैं. प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. गुरुवार को यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया. वहीं यहां का सामान्य तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा. 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science