Tach – क्‍या है LMS टेक्‍नोलॉजी? ज‍िसकी मदद से भारत ने चलाया ऑपरेशन स‍िंदूर; देश में बैठे-बैठे 9 आतंकी ठ‍िकानों को कैसे कर द‍िया तबाह – News18 HIndi

Last Updated:

भारत ने बीती रात 12 से 1 बजे के बीच ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाक‍िस्‍तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को खाक में म‍िला द‍िया. इस ऑपरेशन में LMS (लोइटरिंग म्यूनिशन) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. आइए जानते हैं, क्य…और पढ़ें

क्‍या है loitering munition

हाइलाइट्स

  • भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया.
  • LMS टेक्नोलॉजी से सटीक हमले संभव हुए.
  • LMS टेक्नोलॉजी सैनिकों के जीवन को जोखिम में डाले बिना काम करती है.

What is LMS Technology: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के करीब दो सप्‍ताह भारत ने आतंकवाद‍ियों को धूल चटा द‍िया है. भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) में मौजूद 9 आतंकी ठ‍िकानों पर सटीक हमला करके उन्‍हें म‍िट्टी में म‍िला द‍िया है. इस सटीक हमले के ल‍िए भारत ने ‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ (LMS) का उपयोग क‍िया है. इस एक टेक्‍नोलॉजी की मदद से ही भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल हो सका है.

ये टार्गेटेड हमले, भारत से वास्तविक समय की खुफिया जानकारी को यूज करके किए गए थे, ताकि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी ढांचे को बरबाद किया जा सके. पहलगाम में 26 भारतीय पर्यटकों की जान चली गई थी. ऐसे में भारत ने उन्‍हीं खास ब‍िल्‍ड‍िंगों पर हमला क‍िया जो आतंक‍ियों के ठिकाने थे. LMS टेक्‍नोलॉजी के जर‍िए ये कैसे संभव हो पाया. आइये जानते हैं इस टेक्‍नोलॉजी के बारे में.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News