National-क्या है वो मामला जिसमें सोनू सूद के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, कोर्ट ने गिरफ्तार कर पेश करने के दिए आदेश – #INA

Soun Sood: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ये वारंट पंजाब की एक अदालत ने जारी किया है। जानकारी के मुताबिक एक्टर को 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले में गवाही के लिए बुलाया गया था। हालांकि कई समन के बावजूद अभिनेता गवाही देने के लिए नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वहीं अब इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।
इस मामले में जारी हुआ वारंट
बता दें कि सोनू सूद को जिस मामले में पंजाब की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, वो 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले से जुड़ा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, लुधियाना के एक वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले में वकील राजेश खन्ना ने आरोप लगाया है कि उन्हें नकली रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया गया था। इसी शिकायत के तहत सोनू सूद को गवाही देने के लिए अदालत में तलब किया गया था।
कोर्ट ने दिया ये आदेश
सोनू सूद को गवाही देने के लिए कोर्ट में बुलाया गया था। बार-बार समन भेजने के बावजूद सोनू सूद गवाही देने के लिए अदालत में पेश नहीं हुए तो न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। अदालत के आदेश में कहा कि, “सोनू सूद को विधिवत समन या वारंट जारी किया गया है लेकिन वह कोर्ट में अभी तक उपस्थित नहीं हुए हैं। इसलिए पुलिस को ये आदेश दिया जाता है कि आप उक्त सोनू सूद को गिरफ्तार करें और अदालत के सामने पेश करें।”
Punjab | Ludhiana’s Judicial Magistrate Ramanpreet Kaur has issued an arrest warrant against Bollywood actor Sonu Sood.
The summon has been issued in connection with a fraud case of Rs 10 lakh filed by a Ludhiana-based lawyer Rajesh Khanna against one Mohit Shukla, in which he… pic.twitter.com/XjXA2YVBw1 — ANI (@ANI) February 6, 2025
कोर्ट में पेश होने का निर्देश
जानकारी के मुताबिक एक्टर के गिरफ्तारी वारंट को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन को भेजा गया है, जिसमें उन्हें अभिनेता को गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, गिरफ्तारी वारंट को लेकर अभी तक अभिनेता और न ही उनकी टीम ने मामले या गिरफ्तारी वारंट के संबंध में कोई बयान जारी किया है।
‘सलमान खान ने मेरे मुंह पर बंद किया था दरवाजा…’ ममता कुलकर्णी ने शेयर किया ‘करण अर्जुन’ की शूटिंग के समय का हैरान करने वाला किस्सा
क्या है वो मामला जिसमें सोनू सूद के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, कोर्ट ने गिरफ्तार कर पेश करने के दिए आदेश
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,