खबर शहर , बेजुबानों से ये कैसी दुश्मनी: डंडे से पिटाई तो कहीं कार चढ़ाकर ले ली कुत्ते की जान, पशु प्रेमियों में आक्रोश – INA

Incidents of cruelty to dogs took place in Sikandra New Agra and Shahganj in Agra

कुत्तों से क्रूरता

– फोटो : अमर उजाला

आगरा में तीन स्थानों पर कुत्तों से क्रूरता के मामले सामने आए हैं। सिकंदरा स्थित एक काॅलोनी में कुत्तों को डंडों से पीटा गया। एक पिल्ले को काॅलोनी से बाहर ले जाकर फेंक दिया गया। वहीं नगला हवेली, न्यू आगरा में कुत्ते पर कार चढ़ाकर मार दिया गया। कोठी मीना बाजार में खाना खिलाने पर छात्रा से अभद्रता की गई। मामलों की शिकायत पुलिस से भी की गई, लेकिन केस दर्ज नहीं किए गए।
कैस्पर्स होम की संचालिका विनीता अरोरा ने बताया कि द्वारिका कृष्णा राॅयल काॅलोनी में एक परिवार बेसहारा कुत्तों को भोजन और दूध देता है। मगर, कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। परिवार अकेला है। उनसे अभद्रता की जाती है। शनिवार को एक पिल्ले को फेंक दिया गया। इस बारे में पीड़ित ने उन्हें जानकारी दी। पीड़िता पुलिस से शिकायत करने गईं। पुलिस आई। इसमें आरोपी ने कुत्ते को काॅलोनी से बाहर फेंकने की बात कबूल की। इसके बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें –  गजब का खेल: कैमरों की नजर में चूक…हेलमेट के बाद भी हो गया चालान, अब सुनने वाला भी कोई नहीं
 


कार चढ़ाकर कुत्ते को मार डाला
नगला हवेली निवासी अनीता सिंह पशु प्रेमी हैं। शनिवार दोपहर को वो मोहल्ले के पिल्लों को खाना देकर घर आ रही थीं। तभी पड़ोसी के बेटे ने एक कुत्ते पर कार चढ़ा दी। कुत्ते की माैत हो गई। इस पर उन्होंने पुलिस को बताया। पुलिस के सामने ही पड़ोसी झगड़ने लगे। अभद्रता कर दी। अनीता ने कुत्ते का अंतिम संस्कार कराया। थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


खाना खिलाने पर अभद्रता
शाहगंज के इंद्रा काॅलोनी निवासी काजल कुशवाहा भी कुत्तों को खाना देने जाती हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को कोठी मीना बाजार मैदान के सामने एक कुत्ते को खाना खिला रही थीं। तभी एक घर से महिला निकल आईं। वह खाना कहीं और ले जाकर खिलाने की कहने लगीं। उन्होंने कहा कि बेसहारा कुत्ते जहां रहते हैं, वहीं पर खाना खिलाया जाता है। आरोप है कि उन्होंने अभद्रता की। इस पर उन्होंने पुलिस को बुलाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आगरा में तीन स्थानों पर कुत्तों से क्रूरता के मामले सामने आए हैं। सिकंदरा स्थित एक काॅलोनी में कुत्तों को डंडों से पीटा गया। एक पिल्ले को काॅलोनी से बाहर ले जाकर फेंक दिया गया। वहीं नगला हवेली, न्यू आगरा में कुत्ते पर कार चढ़ाकर मार दिया गया। कोठी मीना बाजार में खाना खिलाने पर छात्रा से अभद्रता की गई। मामलों की शिकायत पुलिस से भी की गई, लेकिन केस दर्ज नहीं किए गए।
कैस्पर्स होम की संचालिका विनीता अरोरा ने बताया कि द्वारिका कृष्णा राॅयल काॅलोनी में एक परिवार बेसहारा कुत्तों को भोजन और दूध देता है। मगर, कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। परिवार अकेला है। उनसे अभद्रता की जाती है। शनिवार को एक पिल्ले को फेंक दिया गया। इस बारे में पीड़ित ने उन्हें जानकारी दी। पीड़िता पुलिस से शिकायत करने गईं। पुलिस आई। इसमें आरोपी ने कुत्ते को काॅलोनी से बाहर फेंकने की बात कबूल की। इसके बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें –  गजब का खेल: कैमरों की नजर में चूक…हेलमेट के बाद भी हो गया चालान, अब सुनने वाला भी कोई नहीं
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News