यूपी- नागिन की आंखों में क्या छप गई ‘कातिल’ की फोटो? नाग की मौत के बाद बार-बार डस रही; दहशत में युवक – INA
नाग-नागिन के बदले की कहानियां आपने फिल्मों में जरूर देखी होगी. लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई से ऐसी ही एक सच्ची घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने नाग-नागिन के जोड़े पर डंडे से हमला कर दिया था. नागिन तो भाग निकली. लेकिन नाग की मौत हो गई. इसके बाद से ही नागिन बार-बार उस युवक को डस रही है जिसने डंडे से हमला किया था. वो अब तक युवक को चार बार काट चुकी है. इससे युवक और उसका परिवार दहशत में है.
आलम ये है कि नागिन के डर से युवक अपने रिश्तदारों के यहां भी जा चुका है. मगर वापस आने पर नागिन उसे फिर से डस लेती है. सवायजपुर कोतवाली के देवपुर गांव का है. यहां रहने वाले आनंद लाल के 18 वर्षीय बेटे चंद्रशेखर को एक नागिन ने 4 बार डसा. चंद्रशेखर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने खेत मे एक नाग-नागिन के जोड़े पर डंडा चला दिया था, जिसमें नाग की मौत हो गई थी और नागिन झाड़ियों में छिप गई थी.
समय बीता और वो इस घटना को भूल गया. लेकिन शायद नागिन यह सब नहीं भूली. 29 अगस्त को जब वह खेत जा रहा था, तभी रास्ते मे नागिन ने उसे डस लिया. जिसके बाद उसने मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करवाया और स्वस्थ हो गया. फिर दोबारा उसे नागिन ने 15 अक्टूबर को घर में ही सोते समय काट लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया, जहां पर उसका इलाज हुआ. स्वास्थ्य होने के बाद उसने अपने परिजनों को नाग की मौत की पूरी जानकारी दी.
चार बाद नागिन ने डसा
परिजनों ने उसे रिश्तेदारी में भेज दिया, जहां वह करीब एक महीने रहने के बाद वापस आया और खेत पर जाते समय नागिन ने उसे फिर 21 नवंबर को तीसरी बार काट लिया. इस बार भी समय से इलाज मिल जाने की वजह से बच गया. जिसके बाद परिजनों ने उसकी रखवाली शुरू की और उसे मच्छरदानी के अंदर लिटाने लगे, लेकिन फिर भी चौथी बार नागिन ने उसे 3 दिसंबर को घर में मच्छरदानी के अंदर सोते समय उसकी उंगली में काट लिया. बार-बार नागिन के हमले से युवक व उसके परिजन सहित ग्रामीणों में भी हलचल मची हुई है.
Source link