मांगे पूरी न होने पर भारतीय किसान यूनियन एकता ने सिवाया टोल पर धरना देकर टोल फ्री किया
*मांगे पूरी न होने पर भारतीय किसान यूनियन एकता ने सिवाया टोल पर धरना देकर टोल फ्री किया*
मेरठ
भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के नेतृत्व में किसानों का जत्था काफिले के रूप में मुज़फ्फरनगर से सिवाया टोल पर पहुंचा और धरना देकर 1 घन्टा टोल को फ्री किया गया
भारतीय किसान यूनियन एकता मुज़फ्फरनगर जिला अध्यक्ष शुजाअत राणा ने बीते माह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को सम्बोधित एक छः सूत्रीय ज्ञापन सिवाया टोल पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर टोल मैनेजर को सौंपा था जिसमे किसानों एवमं जनहित की मांगे थी पूरी नही होने पर टोल फ़्री करने की चेतावनी भी दी गई थी,
आज के धरने को भारतीय किसान यूनियन एकता राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री राव सद्दाम अली प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक रईस चौधरी,हरिद्वार जिला अध्यक्ष सोनू त्यागी,प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ अंसारी,भारतीय किसान यूनियन एकता जिला अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर शुजाअत राणा और भारतीय किसान यूनियन इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिंदर पहलवान,ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया,
सिवाया टोल पर पहुंचकर सैकड़ो की संख्या में यूनियन के पदाधिकारीयों और किसानों ने धरना दिया धरने के दौरान एक घंटा टोल को फ्री किया गया इस दौरान सिवाया टोल प्रबंधक धरने के बीच पहुंचे प्रबन्धक से राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी एवं मुनींद्र पहलवान ने बीते माह शुजाअत राणा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर द्वारा दिए गए ज्ञापन की जानकारी चाही गई इस पर टोल प्रबन्धक ने NHAI को ज्ञापन भेजने और वहां से कोई जवाब नही आने की बात कही गई,
एक सात सूत्रीय ज्ञापन छपार टोल,सिवाया टोल और काशी टोल प्लाजा,पर प्रबन्धक को किसानों एवंम जनहित की मांगों को लेकर सौंपा गया इस ज्ञापन में मांगे पूरी नही होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई,
इस दौरान निखिल मित्तल,नासिर खान,अब्दुलवहाब,फैसल,शाहनवाज,पंकज सैनी, हाजी मेहताब,गुड्डू,इंतज़ार,जाहिद आदि उपस्थित रहे,