खबर फिली – कई लोगों के सामने जैकी श्रॉफ ने जब अनिल कपूर पर बरसाए थप्पड़, 17 तमाचे के बाद बनी थी बात – #iNA @INA
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी को 80-90 के दशक में खूब पसंद किया जाता था. दोनों ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक कई फिल्में दी थीं, जो कि सुपरहिट रहीं. हालांकि दोनों न सिर्फ पर्दे पर एकसाथ अच्छे लगते थे, बल्कि वो असल जिंदगी में भी काफी अच्छे दोस्त हैं. लेकिन 1989 में आई फिल्म ‘परिंदा’ की शूटिंग के वक्त कुछ ऐसा हुआ कि जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को एक के बाद एक 17 थप्पड़ मार दिए. चलिए जानते हैं कि वो किस्सा क्या है.
दरअसल ये वाकया उस दौर का है, जब विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘परिंदा’ की शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म में शूटिंग के वक्त एक सीन था, जब जैकी श्रॉफ को अनिल कपूर को एक थप्पड़ जड़ना था. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि जैकी श्रॉफ ने 17 बार अनिल कपूर को थप्पड़ मार दिया. इस बात का खुलासा खुद जैकी श्रॉफ ने किया था.
जैकी श्रॉफ ने क्यों मारे 17 थप्पड़?
जैकी श्रॉफ जब एक टीवी शो ‘यारों की बारात’ में आए थे, उस दौरान अभिनेता ने इस किस्से का खुलासा किया था. इस फिल्म में एक सीन था जिसमें जैकी श्रॉफ को अनिल कपूर को थप्पड़ मारना था. सीन शुरू हुआ और इसे अच्छे से शूट कर लिया गया, लेकिन अनिल कपूर को ये सीन पसंद नहीं आया. वो इसमें और जान डालना चाहते थे तो उन्होंने री-टेक की मांग कर दी. दोबारा ये सीन शूट हुआ तो विधु विनोद चोपड़ा को पसंद नहीं आया.
ऐसा करते-करते करीब 17 बार सीन को शूट किया गया और जैकी श्रॉफ को 17 बार अनिल कपूर को थप्पड़ मारना पड़ा. तब जाकर सीन परफेक्टली शूट हुआ. इस सीन के बारे में जैकी श्रॉफ ने कहा था, “वो ये जताना चाहता था कि थप्पड़ बड़े भाई ने मारा है. पहला शॉट ओके कर दिया गया, लेकिन उसने कहा नहीं मुझे दोबारा करना है. तो मैंने उसे फिर से थप्पड़ मारा, उसने कहा नहीं एक और. तब ऐसा करते-करते 17 बार मुझे उसे थप्पड़ मारने पड़े. क्योंकि मैं सिर्फ थप्पड़ मारने की एक्टिंग नहीं कर सकता था, तो मुझे थप्पड़ मारना पड़ा. अगर हवा में थप्पड़ मारने की एक्टिंग करता तो एक्सप्रेशन अच्छा नहीं आता.”
Source link