देश – कार नहीं म‍िली तो रूठा दूल्‍हा, वरमाला के बाद दुल्‍हन को स्‍टेज पर ही छोड़कर भागा #INA

UP News: वरमाला तक शादी में सबकुछ ठीक था लेक‍िन उसके बाद दूल्‍हे को कार लेने की सनक चढी और मांग कर डाली. जब दुल्‍हन पक्ष ने इस मांग को नहीं माना तो दूल्‍हा मंडप में शाम‍िल होने से पहले ही भाग गया और बाद में शादी से ही इनकार कर द‍िया. शॉक्‍ड कर देने वाली यह घटना उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी की है. 

वाराणसी के राजवंश पैलेस कंचनपुर में गाजीपुर के भदौरा से अपने बेटी की शादी करने अजय कुमार जायसवाल वाराणसी पहुंचे थे. उन्होंने अपने लड़की की शादी चितईपुर के रहने वाले विशाल जायसवाल के साथ तय की थी. वहां दूल्‍हे व‍िशाल जायसवाल ने कार की मांग कर दी. जब दूल्‍हे के प‍िता तुरंत कार देने में असमर्थता जाह‍िर की तो वह मंडप छोड़कर ही चला गया. 

यह भी पढ़ें – Good News: क‍िसानों की लगी लॉटरी, देश में बन रहे 8 हाइवे…करोड़पति हो जाएंगे जमीनों के माल‍िक

कार की मांग पर तोड़ दी शादी

दुल्‍हन के प‍िता अजय कुमार जायसवाल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी और कहा क‍ि 4 द‍िसंबर को शादी थी. शादी का कार्यक्रम राजवंश पैलेस कंचनपुर में हो रहा था. दूल्हे के परिवार के मांग पर 6 लाख 50 हजार रुपये बैंक के जरिये ट्रान्सफर व 12 लाख रुपये नकद व सोने की चेन व अंगूठी दी.विशाल जायसवाल ने लड़की से शादी के समय द्वारपूजा के बाद दहेज के रूप में कार की मांग की लेक‍िन हमने तुरंत कार देने में असमर्थता जताई. उसके बाद दूल्‍हा चला गया और शादी से इनकार कर द‍िया. इतना ही नहीं, जब रुपये और उपहार वापस मांगे तो अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें – Viral: पटरियों के नीचे आने ही वाला था युवक, टीचर ने दिखाई बहादुर और बचा ली जान

मजाक में कहता था दूल्‍हा 

वहीं, दुल्‍हन ने बताया क‍ि होने वाला दूल्‍हा हमेशा मजाक में बोलता था क‍ि शादी में कार द‍िलवा देना.मैं तो मजाक समझ रही थी. वरमाला के समय भी दूल्‍हे ने कार मांगी और दूल्‍हे की बहन भी आई कार की मांग की. उसके बाद वह चले गए और कॉल भी नहीं उठाया. जब पुल‍िस आई तो वह बोले क‍ि अपने मां-बाप को छोड़ना पड़ेगा. मेरी इंगेजमेंट अगस्‍त में हुई थी और शादी 4 द‍िसंबर को थी. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News