दुनियां – कौन हैं डेविन नून्स, जिन्हें ट्रंप ने दिया खुफिया सलाहकार बोर्ड का नेतृत्व? – #INA
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने आने वाले कार्यकाल के लिए टीम तैयार कर रहे हैं. ट्रंप ने डेविन नून्स को खुफिया सलाहकार बोर्ड (PIB) का प्रमुख नियुक्त किया है. यह सलाहकार कार्यालय के अंदर एक आजाद समूह है जो राष्ट्रपति को खुफिया समुदाय की प्रभावशीलता पर सलाह देता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने नियुक्ति के बाद अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, “डेविन हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के रूप में अपने अनुभव और रूस, रूस होक्स को उजागर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का इस्तेमाल करके मुझे इस बारे में स्वतंत्र राय देंगे कि अमेरिकी खुफिया समुदाय की गतिविधियां कितनी प्रभावी और उचित हैं. बधाई हो, डेविन!”
Devin Nunes — the courageous fighter of the Intel communitys horrific Russia Collusion Lie — will now be chairman of Trumps Intelligence Advisory Board. pic.twitter.com/DXVTGgrnjf
— Mollie (@MZHemingway) December 14, 2024
कौन हैं डेविन नून्स?
नून्स ट्रुथ सोशल के चीफ एक्जिक्यूटिव हैं और ट्रंप के कट्टर सहयोगी हैं. ट्रुथ सोशल ट्रंप का ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसे फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था. नून्स नई और मौजूदा जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे. अपने नेता की तरह ही रिपब्लिकन 51 साल के नून्स कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व सदस्य हैं. दिसंबर 2021 में नून्स ने ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के CEO के रूप में कार्यभार संभालने के लिए सदन से इस्तीफा दे दिया. ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप ही ट्रुथ सोशल का संचालन करता है.
2015 में नून्स इंटेलिजेंस पर हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी के अध्यक्ष बने और 2018 में ट्रंप के खिलाफ FBI की ‘साजिश’ का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन जारी किया. ज्ञापन को कुछ डेमोक्रेट्स भ्रामक बताया था.
कब लेंगे ट्रंप शपथ?
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण समारोह सोमवार 20 जनवरी 2025 को वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिका कैपिटल के पश्चिम में होने वाला है. यह समारोह राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह और 60वां अमेरिकी राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह होगा.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link