कौन हैं महेश भट्ट की पहली पत्नी? 20 साल की उम्र में की थी पहली शादी #INA

90 दशक की फेमस फिल्म आशिकी आज भी लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है. यह फिल्म असली प्रेम कहानी से प्रेरित है. दरअसल, इस फिल्म में अनु और राहुल की प्रेम कहानी दिखाई गई थी. इस फिल्म की प्रेम कहानी का खुलासा पूजा भट्ट ने बिग बॉस में किया था. जहां उन्होंने अपने माता-पिता की रियल लाइव लव स्टोरी बताई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि महेश भट्ट की वजह से उनकी पहली पत्नी को अनाथालय से निकाल दिया गया था.
ईसाई धर्म की लड़की से की थी शादी
दरअसल, महेश भट्ट ने मात्र 20 साल की उम्र में पहली शादी किरण भट्ट नाम की लड़की से शादी की थी. किरण से महेश को दो बच्चे पूजा और राहुल भट्ट हैं. किरण का असली नाम लॉरेन ब्राइट है. वह ईसाई धर्म की थी. महेश भट्ट से शादी के बाद वह लॉरेन से किरण बन गईं. दरअसल, महेश भट्ट जब स्कूल में थे, तभी लॉरेन पर दिल हार बैठे थे. उस वक्त वह बॉम्बे स्कॉटिश ऑर्फनेज में पढ़ाई किया करती थीं. एक बार निर्देशक ने बताया था कि वह लॉरेन से मिलने के लिए ऑर्फनेज की दीवार फांद जाया करते थे. इसके चलते उनकी प्रेमिका को वहां से निकाल दिया गया था. महेश भट्ट ने बताया था-
स्कूल से निकाला
मैं उनसे मिलने के लिए दीवार से कूद जाया करते थे. जब हम पकड़े गए तो उन्हें ऑर्फनेज छोड़ना पड़ा. मैंने उन्हें YWCA में एडमिशन दिलाया ताकि वह टाइपिस्ट बन सकें और अपना खर्च खुद उठा सकें. इसी के साथ मैं भी काम करता रहा. मैंने डाल्डा और लाइफब्वॉय जैसे एड्स बनाए.
पूजा की नानी ने लगाई थी फटकार
पूजा भट्ट ने बिग बॉस में रिवील किया था कि जब महेश भट्ट की वजह से उनकी मां को स्कूल से निकाला किया गया था, तब उनकी नानी ने उन्हें फटकार लगाई थी. लॉरेन की मां ने महेश से कहा था, “अगर तुम इतने बड़े हो गए हो कि मेरी बेटी से मिलने के लिए दीवार फांद रहे हो तो तुम मेरी बेटी की जिम्मेदारी भी उठाओ.” पूजा ने बताया था कि उनके पिता तुरंत यह जिम्मेदारी उठाने के लिए राजी हो गए थे.
धर्म बदलकर की दूसरी शादी
लॉरेन से शादी के बाद महेश भट्ट का नाम अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी से जुड़ा. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन एक्ट्रेस की बीमारी के बाद उन्होंने परवीन से रिश्ता तोड़ लिया. बाद में उनका दिल सोनी राजदान पर आया और लॉरेन को बिना तलाक दिए धर्म बदलकर उन्होंने एक्ट्रेस से दूसरी शादी कर ली, जिनसे उन्हें दो बेटियां आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.