Tach – कौन है पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा? Youtube से कमाती है… – News18 Hindi

नई दिल्ली. हरियाणा पुलिस ने मशहूर ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है. उसे न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है. ज्योति पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (ओएसए) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार ज्योति को कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद उन्हें 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर रखा गया है. आइये जानते हैं कि ज्योति पर क्या आरोप लगाए गए हैं और वो Youtube से हर महीने कितना कमा लेती है?
ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) पर क्या आरोप है?
16 मई को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. ज्योति मल्होत्रा कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक दागी कर्मचारी के संपर्क में थीं, जिसे जासूसी में संलिप्त पाए जाने के बाद 13 मई को भारत से निष्कासित कर दिया गया था.
मल्होत्रा, जिनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर क्रमशः 3.77 लाख सब्सक्राइबर और 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं, ने पाकिस्तान में कई ट्रैवल वीडियो शूट किए हैं. जैसे कि ‘पाकिस्तान में भारतीय लड़की’, ‘लाहौर की खोज करती भारतीय लड़की’, ‘कटास राज मंदिर में भारतीय लड़की’ और ‘पाकिस्तान में लक्जरी बस की सवारी करती भारतीय लड़की’. इन्हें ज्योति ने यूट्यूब चैनल ट्रैवल विद जेओ पर पोस्ट किया है.
एफआईआर में दावा – पाक खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी ज्योति
पुलिस के अनुसार, साल 2023 में ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के कॉन्टैक्ट में आई, जहां वो दुश्मन देश जाने के लिए वीजा लेने गई थी. FIR में कहा गया है कि वीजा पाने के बाद, ज्योति मल्होत्रा दो बार पाकिस्तान गई, जहां उसकी मुलाकात दानिश के परिचित अली अहवान से हुई. अली अहवान ने पड़ोसी देश में उसके ठहरने की व्यवस्था की. इसके अलावा, अहवान ने ज्योति को पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों, शाकिर और राणा शाहबाज से मिलवाया. किसी को भी इस बात पर शक न हो, इसलिए ज्योति ने अपने फोन इनका नंबर ‘जट्ट रंधावा’ के नाम से सेव कर रखा था.
FIR में कहा गया है कि यूट्यूबर इन लोगों के साथ वॉट्सएप, टेलीग्राम, स्नैपचैट और इसी तरह के अन्य प्लेटफॉर्म पर जुड़ी रही और उसने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों को संवेदनशील जानकारी दी. ये भी कहा गया है कि ज्योति संभवतः देश की कुख्यात इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) जासूसी एजेंसी से मिली थी. सब-इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, मल्होत्रा ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में दानिश से कई बार मुलाकात की और वो पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के कॉन्टैक्ट में पाया गया.
ज्योति की कमाई
ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब विज्ञापन (Ad Revenue) से करीब 5 लाख तक कमाती है और उसकी मंथली यूट्यूब इनकम 40,000 रुपये से 1,20,000 रुपये के बीच हो सकती है.वहीं स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स की बात करें तो ज्याति को ब्रांड्स की तरफ से ट्रैवल गियर, होटल, एयरलाइंस और ट्रैवल ऐप्स की स्पॉन्सरशिप फ्री में मिलती है. ज्योति हर ब्रांड पोस्ट के लिए 20 हजार से 50 हजार तक चार्ज कर सकती है. अगर महीने में 2–3 स्पॉन्सर्ड डील है, तो इससे वो 40,000 से 1.5 लाख रुपये तक कमा लेती होगी. हालांकि ये अनुमानित राशि है. ज्याति ने अभी तक आय का खुलासा नहीं किया है और ना ही ये बताया है कि उसे जासूसी करने के लिए कितने पैसे मिलते थे.
हरियाणा-पंजाब में पाकिस्तानी जासूसी गिरोह का भंडाफोड़
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब पंजाब पुलिस ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में शामिल मलेरकोटला जिले से एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के अनुसार, मलेरकोटला के रहने वाले गुजाला और यामीन मोहम्मद गोपनीय जानकारी देते थे और उसके बदले ऑनलाइन पेमेंट पाते थे. गुजाला को 11 मई को भारतीय सेना की आवाजाही से जुडी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान स्थित हैंडलर को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में आरोपी ने कबूल कर लिया कि उसने पैसे के लिए ऐसा किया था, उसने खुलासा किया कि उसे अपने पाकिस्तानी हैंडलर से UPI के जरिए 10,000 रुपये और 20,000 रुपये के दो लेनदेन में 30,000 रुपये मिले थे.
Source link