बच्ची के साथ छेड़छाड़ क्यों? श्रीलीला को लेकर इब्राहिम अली ने की टिप्पणी #INA

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’ हाल ही में 5 दिसंबर को रिलीज हो गई है. वहीं फिल्म इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. साल 2021 में फिल्म का पहला पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ रिलीज़ हुआ था. तब से ही इसके दूसरे पार्ट का इंतज़ार हो रहा है. फिल्म के पहले पार्ट में समांथा रुथ प्रभु ने आइटम सॉन्ग किया था, लेकिन इस बार मेकर्स ने श्रीलीला को एक ज़ोरदार हाई एनर्जी आइटम सॉन्ग के लिए कास्ट किया है. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो में एक्ट्रेस ‘किसिक’ गाते हुए आई नजर
दरअसल, यह वीडियो उनकी वैनिटी वैन का है. जिसमें वह एक प्यारी सी बच्ची को अपनी गोद में लेकर बैठी हुई हैं. यह बच्ची एक्ट्रेस से मिलने के लिए उनकी वैनिटी वैन में पहुंची थी. वीडियो में एक्ट्रेस बच्ची के साथ अपना ‘किसिक’ गाना गाते हुए नजर आ रही हैं.
इब्राहिम अली खान ने की टिप्पणी
वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ”किसिक किड्स फॉर द क्यूट किडी, वैनिटी विजिटर”. बच्ची के साथ ‘किसिक’ गाना गाने के बाद वह खुद को रोक नहीं पाईं और और बच्ची को कसकर गले लगा लिया और उसे किस किया. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर इब्राहिम अली खान ने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की, “आपने इस बेचारी छोटी बच्ची के साथ छेड़छाड़ क्यों की? इस पर श्रीलीला ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘यह प्यारा एगू है’.
आधी फीस भी नहीं मिली
‘पुष्पा 2’ में ‘गुंटूर कारम’ फेम एक्ट्रेस श्रीलीला आइटम नंबर में नज़र आई है. जिसमें श्रीलीला ग्लैमरस अवतार में नज़र आईं. पुष्पा के पहले पार्ट में मेकर्स ने समांथा रुथ प्रभु का एक आइटम सॉन्ग रखा था. फैन्स को ‘ऊ अंटावा’ गाना बहुत पसंद आया था. इस बार श्रीलीला ने समांथा की जगह ले ली है, लेकिन गाने के लिए जितनी फीस करीब 3 साल पहले समांथा को मिली थी, श्रीलीला को उसका आधा भी नहीं मिला है.
इतनी मिली फीस
इस गाने के लिए श्रीलीला को मेकर्स ने करीब 2 करोड़ रुपये फीस के तौर पर चुकाए हैं. वहीं ‘पुष्पा’ में आइटम नंबर के लिए समांथा को करीब 5 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले थे. इस लिहाज़ से देखें तो श्रीलीला को समांथा से आधी फीस भी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- ‘वह मुझे प्यार नहीं करता…’Katrina Kaif ने बयान किया रिलेशनशिप को लेकर उनका डर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.