खबर फिली – फिल्म से रिजेक्ट होने पर स्लम में रहने क्यों चले गए थे विवेक ओबेरॉय? – #iNA @INA
विवेक ओबेरॉय अब भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक समय पर उन्होंने बॉलीवुड की ढेरों फिल्मों में काम किया था. हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी के रोलर-कोस्टर राइड का खुलासा किया है और बताया कि उन्हें कितना संघर्ष पड़ा था. उन्होंने बताया कि उनके पिता उनको अपनी एक फिल्म से डेब्यू कराना चाहते थे, लेकिन विवेक ने मना कर दिया था. उनका मानना था कि वो अपना रास्ता खुद बनाएंगे. अभिनेता ने बताया कि शुरुआत में राम गोपाल वर्मा ने भी उनको रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद वह झुग्गी में रहे थे.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वो उनकी फिल्म से डेब्यू करें और वो उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करें. लेकिन विवेक के मन में कुछ और ही चल रहा था, उन्होंने पिता की फिल्म को करने से मना कर दिया था. उन्होंने सामने से दिए गए ऑफर को मना तो कर दिया, लेकिन इसके बाद उनको 18 महीने तक संघर्ष करना पड़ा था.
जब राम गोपाल वर्मा ने किया रिजेक्ट
विवेक ओबेरॉय ने कहा, “भले ही मैं उस ऑफर से दूर चला गया और 18 महीने स्ट्रगल किया. इस दौरान कई रिजेक्शन झेलने पड़े, लेकिन मुझे अपनी उस पसंद पर गर्व है.” उन्होंने साल 2002 में कंपनी फिल्म से डेब्यू करने की कहानी भी बताई. उन्होंने कहा कि शुरुआत में राम गोपाल वर्मा ने उनको इस फिल्म के लिए मना कर दिया था. राम गोपाल ने कहा था कि वो इतने पॉलिश्ड और पढ़े-लिखे हो कि स्लम के लड़के चंदू के किरदार में फिट नहीं बैठोग. इसके बाद विवेक ने खुद को साबित करने की कसम खाई.
विवेक ने कहा, “मैंने उनसे सिर्फ एक बार मिलने को कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि तुम इसमें फिट नहीं होगे. लेकिन फिर उन्होंने मौका देने का फैसला किया. राम गोपाल ने कहा कि मैं तुमसे 3 हफ्ते के बाद मिलूंगा. तब मैं घर न जाकर पास की झुग्गी में रहने के लिए चला गया. वहां जाकर मैंने स्लम में रहने वालों की बातचीत रिकॉर्ड की. इसके बाद एक स्ट्रगलर एक्टर की मदद से उनकी फोटोज ली.”
ऐसे राम गोपाल वर्मा को किया इंप्रेस
विवेक ने आगे बताया, “कुछ समय के बाद जब राम गोपाल वर्मा से मिलने का वक्त आया तो मैं चप्पल और खराब फिटिंग की पैंट, फटी हुई बनियान पहनकर और हाथ में बीड़ी लेकर पहुंच गया. मैंने उनके ऑफिस का दरवाजा खोला और फोटोज को टेबल पर फेंक दिया. उनको मेरा ये अंदाज पसंद आया और उन्होंने मुझे फिल्म में ले लिया.”
Source link