देश – प्रेमी जोड़े को क्यों कहते हैं 'दो हंसों का जोड़ा', 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता होगी वजह #INA
Swans Love Symbol: अक्सर लोग प्रेमी युगल को ‘दो हंसों का जोड़ा'(Do Hanso Ka Joda) कहकर पुकारते हैं. दो प्यार करने वालों की तुलना लोग ‘हंसों के जोड़े’ के साथ करते हैं. बॉलीवुड में भी इस पर कई गानें भी बने हैं. लेकिन 90 प्रतिशत लोगों को इसका मतलब नहीं पता होता है. दो प्यार करने वालों की तुलना हंसों से क्यों की जाती है, तो आइए इस आर्टिकल में आपको इसकी असल वजह (Why Swans Are Romantic love Symbol) के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बार में.
प्रेमी जोड़े को क्यों कहते हैं ‘दो हंसों का जोड़ा’?
हंस बेहद प्यारा पक्षी होता है. ये हमेशा शांत दिखाई देता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये अपने साथी से बहुत प्यार करता है. ऐसा कहा भी जाता है कि हंसों के जोड़े हमेशा साथ रहते हैं. वे एक-दूसरे को कभी अकेला नहीं छोड़ते. वैज्ञानिकों के अनुसार, सामान्य परिस्थितियों में हंसों के जोड़े अलग होने की संभावना बेहद कम, महज 6 प्रतिशत होती है. यह दिखाता है कि हंसों का प्यार कितना गहरा होता है. इसलिए आमतौर पर जब भी एक दूसरे से बहुत प्यार करने वाले कपल को देखा जाता है तो उन्हें ‘हंसों का जोड़ा’ कहते हैं.
जीवनसाथी के प्रति होते समर्पित
ऑस्ट्रेलिया में काले रंग के हंस भी पाए जाते हैं. प्रेम और वफादारी का प्रतीक माने जाने वाले यह खूबसूरत पक्षी अपने जीवनसाथी के प्रति काफी समर्पित होते हैं. पर्यावरण से जुड़े जानकार इन्हें बेहद भावुक भी मानते हैं. अगर कोई इनके अंडों या साथी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो वे बड़ी हिम्मत से उसका सामना करते हैं, भले ही उनके दांत न हों.
दोस्ती को भी करते बहुत प्यार
ऐसा माना जाता है कि हंस चतुर पक्षी होते हैं! इन्हें बहुत कुछ याद रहता है, जैसे कि किसी बात को सालों बाद भी. ये अपने दोस्तों से बहुत प्यार करते हैं और हमेशा साथ रहना पसंद करते हैं. जब ये उड़ते हैं तो एक खास तरह का ‘वी’ आकार बनाते हैं, जैसे कि कोई टीम हो. इस टीम का नेता सबसे आगे उड़ता है, लेकिन जब वो थक जाता है तो कोई और उसकी जगह ले लेता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Youtube से पैसे कमाने का नया तरीका, AI की मदद से 2025 में होगी बंपर कमाई
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.