देश – हिंदू क्यों लिखा है…हटाओ, बाइक पर लगे स्टिकर से महिला को हुई आपत्ति, कह दी ऐसी बात! #INA
सोशल मीडिया आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो हाथ लग जाते हैं, जिसे देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको एक पल के लिए चौंक जाएंगे और सोचेंगे कि आखिर ये महिला क्यों बोल रही है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला बाइक पर हिंदू स्टीकर को देख आपत्ति जताती है. सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
हिंदू स्टीकर से महिला को हुई आपत्ति
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक में एक युवक बाइक से खड़ा रहता है. तभी एक किनारे खड़ी महिला आती है औऱ युवक से कहती है कि ये बाइक पर हिंदू क्यों लिखा हुआ है? इस पर युवक कहता है कि मैम आप कहां से हो? महिला इस बात का जवाब नहीं देती है और कहती है कि बताओ ना? इस पर युवक कहता है कि क्योंकि हम हिंदू हैं. महिला आगे कहती है कि अपने आप में इतना संकोचना क्यों?
How would you have responded to this woman? pic.twitter.com/KdFiEmlpSf
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) December 12, 2024
भगवान ओम लगाकर क्यों नहीं भेजे?
महिला कहती है कि आप हिंदू थोड़े ही हो? आप यूनिवर्सल बिंग हो. आप अपने आपको इतना क्यों सिकुड़ रहे हो. महिला कहती है कि ये सब हटाओ, हिंदू, मुस्लिम, ईसाई ये सब सियासत की बनाई हुई चीजे हैं. अगर आप इतने जबरदस्त हिंद होते तो माथे पर भगवान ओम लगाकर ना भेजते. वीडियो में आगे महिला और युवक के बीच बातचीत होती है और इस दौरान युवक कहने लगता है, ठीक है मैम, आप अगली बार मिलोगी तो आपको ये नहीं दिखेगा.
How would you have responded to this woman? pic.twitter.com/KdFiEmlpSf
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) December 12, 2024
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में सभी को फ्री को ज्ञान देना है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि युवक को सीधे बोलना चाहिए था, आपको किसने बोला है ये ज्ञान देने के लिए. एक यूजर ने लिखा कि इन्हें क्या दिक्कत है? ये क्या समाज सुधारक हैं. वायरल वीडियो के ऊपर कई लोगों ने अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- Kiss के चक्कर में सांप ने शख्स का नोचा मुंह, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.