जन जन के विकास के साथ बिहार भारत के पांच विकसित राज्यों के साथ खड़ा होगा।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

वैशाली /हाजीपुर। भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित मंत्री का आभार एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह ने कहा कि बजट में प्रस्तावित विकास उपाय गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारी (ग्यान)को ध्यान में रखकर दस व्यापक क्षेत्रों पर केंद्रित है पहली बार स्वतंत्र भारत के इतिहास में पांच लाख महिलाओं,एस सी,एस टी,को उधम लगाने के लिए दो करोड़ का लोन,रेहरी पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना को सशक्त बनाने, इनकम टैक्स स्लैब में बारह लाख रुपए तक की छूट, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा पांच लाख रुपए तक , बिहार में मखाना बोर्ड का गठन, पटना एयरपोर्ट का विस्तार एवं बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान स्थापित कर संपूर्ण पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगी। श्री सिंह ने कहा कि बजट विकसित भारत बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार प्रदान करेगी एवं प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी। बजट से बिहार के विकास को गति मिलेगी।