देखते ही देखते सफेद बर्फ की चादर से ढक गई वादियां, -19 तक पहुंचा पारा #INA
Snowfall In Mountains: रविवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से मौसम का मिजाज बदल चुका है. पहाड़ी जगहों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है. इसकी वजह से मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. साथ ही शीतलहर के साथ कई राज्यों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
#WATCH | Thick white blanket of snow covers Badrinath town in Uttarakhand’s Chamoli pic.twitter.com/QpUTfoSvxI
— ANI (@ANI) December 9, 2024
कश्मीर के 9 क्षेत्रों में माइनस पर पहुंचा पारा
शिमला, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, लाहौत स्पीति में इस सीजन की पहली बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तो पारा माइनस तक पहुंच चुका है. इन इलाकों में जम्मू को दो और कश्मीर के 9 इलाके शामिल है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Sonamarg covered in a blanket of thick snow, as the area receives heavy snowfall pic.twitter.com/WEv4QfrqMT
— ANI (@ANI) December 9, 2024
सबसे ज्यादा ठंड कश्मीर के जोजिला में रिकॉर्ड किया गया, जोजिला का तापमान -19 डिग्री दर्ज किया गया.
#WATCH | Himachal Pradesh | Tourists enjoy after Manali receives the first snowfall of the winter season
Visuals from Solang pic.twitter.com/4n2gE7hXUb
— ANI (@ANI) December 9, 2024
सफेद बर्फ की चादर से ढकी वादियां
वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो बद्रीनाथ-केदरानाथ में भी बर्फबारी हुई है. इसके अलावा औली में भी सफेद बर्फ की चादर बिछ चुकी है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी बर्फ की चादर बिछ चुकी है. तीनों ही राज्यों में आने वाले पर्यटकों के चेहरे पर बर्फबारी की खुशी देखी जा रही है, लेकिन इसकी वजह से राजधानी दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ चुका है. मौसम विभाग पहले ही इसकी संभावना जता चुकी थी.
#WATCH | J&K: Snow clearance operation by Border Roads Organization (BRO) underway at Zojila Pass.
(Source: BRO) pic.twitter.com/hnm7UlSEjS
— ANI (@ANI) December 9, 2024
हाड़ कंपाने वाली ठंड की एंट्री
राजधानी दिल्ली के साथ-साथ बीते दिन उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. जिसके बाद रात के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. अगले कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी. बिहार, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी तापमान में गिरावट आई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.